24.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्वच्छता से बांका बनेगा बेमिसाल

कार्यक्रम . लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान के तहत हुई कार्यशाला 15 अगस्त तक सभी बीडीओ व वरीय पदाधिकारी को गोद लिये हुए पंचायत को खुले में शौचमुक्त करने का दिया गया टास्क बांका : लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान की कार्यशाला समाहरणालय सभागार में बुधवार को हुई. कार्यशाला का शुभारंभ डीएम कुंदन कुमार ने दीप प्रज्ज्वलित […]

कार्यक्रम . लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान के तहत हुई कार्यशाला

15 अगस्त तक सभी बीडीओ व वरीय पदाधिकारी को गोद लिये हुए पंचायत को खुले में शौचमुक्त करने का दिया गया टास्क
बांका : लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान की कार्यशाला समाहरणालय सभागार में बुधवार को हुई. कार्यशाला का शुभारंभ डीएम कुंदन कुमार ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया. डीएम ने नौ से 15 अगस्त तक खुले में शौच से आजादी सप्ताह मनाने की बात कही. उन्होंने इस दौरान तीव्र गति से शौचायल निर्माण पर बल दिया. कहा कि बांका को बेमिसाल बनाने के लिए जन-जागृति व आपसी ताल-मेल की आवश्यकता है.
उन्होंने पदाधिकारी, कर्मी, धार्मिक गुरु, चिकित्सक, समाजसेवी व बुद्धिजीवि, धार्मिक गुरु, व समाज सेवी से स्वच्छता संग्राम में हिस्सा लेकर महत्वपूर्ण भूमिका निभाने की अपील की है.
डीएम ने हर घर शौचालय निर्माण के लिए व्यवहारिक परिवर्तन पर बल दिया. साथ ही रैली, मानव श्रृंखला, खेल प्रतियोगिता, चित्रांकन प्रतियोगिता व घर-घर हस्ताक्षर अभियान को जोर-शोर से चलाने की बात कही. कार्याशाला में बीडीओ को वार्ड स्तर पर शौचालय निर्माण को क्रियान्वित करने के लिए माइक्रोप्लान तैयार करना को कहा गया. सभी प्रखंड में निरीक्षण व्यवस्था मजबूत करने के लिए ओडीएफ वॉर रुम संचालित करनी होगी. इसी के तहत प्रतिदिन प्रगति रिपोर्ट दर्ज की जाएगी. डीडीसी प्रदीप कुमार, सीएस सुधीर कुमार महतो, डीटीओ अरविंद मंडल, एसडीओ पूनम कुमारी, डीसीएलआर संजय कुमार, डीपीआरओ दिलीप सरकार, बीडीओ, सीओ सहित अन्य अधिकारी व कर्मी उपस्थित थे.
पंचायत को 15 अगस्त तक ओडीएफ का निर्देश
डीएम कुंदन कुमार ने सभी बीडीओ व वरीय पदाधिकारी को 15 अगस्त तक गोद लिए गए पंचायत को ओडीएफ घोषित करने का निर्देश दिया. उन्होंने शतप्रतिशत शौचालय निर्माण कर जल्द सुनिश्चित करने की बात कही. उन्होंने इसके लिए सभी पदाधिकारी, विभागीय कर्मचारी व सामाजिक कार्यकर्ताओं को महती भूमिका निभाने की बात कही गई. बेहर कार्य करने वाले कर्मि व पदाधिकारियों को सम्मानित भी किया जायेगा.
राजमिस्त्री को भी किया जायेगा प्रशिक्षित
शौचालय निर्माण व उपयोग मजबूती से प्रचार-प्रसार की बात कही गई. सूचना शिक्षा एवं प्रसार गतिविधि दुरुस्त की जाएगी। शौचालय निर्माण की सही तकनिक के लिए राजमिस्त्री को भी प्रशिक्षित किया जाएगा. पंचायत को खुले में शौच से मुक्त करने के लिए उत्प्रेरक को सीएलटीएस विधि पर प्रशिक्षण दिया जायेगा। पंचायतो में वार्ड ओडीएफ होने के उपरान्त संबंधित लाभुक को ससमय भुगतान किया जायेगा.
अस्पताल के पुरजे पर होगा स्वच्छता का मंत्र
एलपीजी गैस व अस्पताल व कार्यालयों के पत्र पर स्वच्छता अभियान का स्लोगन लिख कर या मुहर लगाकर लोगो में जागरुकता पैदा की जायेगी. शौचालय निर्माण एवं उपयोग के लिए वार्ड स्तर पर टीम का गठन कर निरीक्षण सुनिश्चित करने की बात कही गयी.
सभी करें सहयोग
जिलाधिकारी ने कहा कि शौचालय निर्माण के लिए सभी का साथ अपेक्षित है. उन्होंने शिक्षा विभाग को इस संबंध में खास दिशा-निर्देश दिया. उन्होंने विभागीय अधिकारी से छात्र-छात्राओं व युवाओं को जोड़ने का निर्देश दिया. उन्होंने छात्र-छात्राओं के माध्यम से अपने अभिभाव व रिश्तेदार को पोस्टकार्ड भेजा जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें