शंभुगंज थानाध्यक्ष पर होगी निलंबन की कार्रवाई
Advertisement
मामला दबायें नहीं, करें कार्रवाई: एसपी
शंभुगंज थानाध्यक्ष पर होगी निलंबन की कार्रवाई निलंबन से पूर्व पूछा गया है स्पष्टीकरण एसपी ने थाने में प्रत्येक आवेदन को गंभीरता से लेते हुए प्राथमिकी दर्ज करने का दिया आदेश बांका : एसपी चंदन कुमार कुशवाहा ने कमान संभालते ही पुलिस पदाधिकारी की क्लास शुक्रवार को लगा दी. उन्होंने अधिकारियों को साफ-तौर पर हिदायत […]
निलंबन से पूर्व पूछा गया है स्पष्टीकरण
एसपी ने थाने में प्रत्येक आवेदन को गंभीरता से लेते हुए प्राथमिकी दर्ज करने का दिया आदेश
बांका : एसपी चंदन कुमार कुशवाहा ने कमान संभालते ही पुलिस पदाधिकारी की क्लास शुक्रवार को लगा दी. उन्होंने अधिकारियों को साफ-तौर पर हिदायत दी की पब्लिक के साथ मानवता के साथ आना पुलिस पदाधिकारी का कर्तव्य है. जनता के साथ गलत व्यवहार करने वाले पुलिस अधिकारियों पर कड़ी कार्रवाई की जायेगी. एसपी ने कहा कि थाना में अपनी शिकायत लेकर पहुंचने वाले पीड़ित का आवेदन दर्ज न करना, पैसे मांगना सहित अन्य शिकायत आने पर संबंधित पुलिस अधिकारी को बख्शा नहीं जायेगा. उन्होंने प्रथम चरण प्राथमिकी दर्ज कर अविलंब अनुसंधान का निर्देश दिया. एसपी ने शराबंदी कानून को प्रभावी बनाए रखने का निर्देश दिया.
चेकपोस्ट पर कड़ी जांच के साथ अवैध शराब के कारोबार में लिप्त लोगों को पकड़कर कानूनी कार्रवाई की बात कही. एसपी ने कहा कि अगर पुलिस पदाधिकारी को रात के समय अवैध उत्खनन सहित अन्य घटनाओं की शिकायत आती है तो अविलंब इसकी छानबीन करें, देर कर मामले को रफा-दफा करने जैसे गैर-कानूनी कार्य कतई न करें. अगर उन्हें इस संबंध में बाद में किसी प्रकार की शिकायत आएगी तो कार्रवाई तय है. वहीं एसपी ने शंभुगंज थानाध्यक्ष रंधीर कुमार को कड़ी फटकार लगाई. उन्होंने शंभुगंज गोलीगकांड की जानकारी वरीय पुलिस अधिकारी नहीं देने के आरोप में निलंबन करने की बात कही. कहा कि उनपर निलंबन की कार्रवाई क्यों न की जाए, इसपर जल्द स्पष्टीकरण देने को कहा. जायेगी. बैठक में एएसपी अभियान विमलेश चंद्र झा, एसडीपीओ शशि शंकर, डीएसपी डीएन झा सहित सभी थानाध्यक्ष प्रमुख रूप से उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement