18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

महिला से 1.50 लाख की छिनतई

छीने गये राशि के साथ रोहतास निवासी अपराधी गिरफ्तार बांका : सदर थाना क्षेत्र से महज दो सौ मीटर की दूरी पर गांधी चौक के पास एक महिला से दो झपटमारों ने मंगलवार को डेढ़ लाख रुपये से भरा एक बैग झपट लिया. झपटमार अपराधी बाइक पर सवार थे. घटना को अंजाम देकर अपराधी तेजी […]

छीने गये राशि के साथ रोहतास निवासी अपराधी गिरफ्तार

बांका : सदर थाना क्षेत्र से महज दो सौ मीटर की दूरी पर गांधी चौक के पास एक महिला से दो झपटमारों ने मंगलवार को डेढ़ लाख रुपये से भरा एक बैग झपट लिया. झपटमार अपराधी बाइक पर सवार थे. घटना को अंजाम देकर अपराधी तेजी से भाग खड़े हुए. हालांकि कुछ देर बाद महिला के परिजन व
महिला से 1.50 लाख…
स्थानीय लोगों की मदद से एक अपराधी को पुलिस पकड़ने में कामयाब हुई. साथ ही लूटे गये पूरी राशि की बरामदगी भी हो गयी. जबकि एक अपराधी भागने में सफल रहा. गिरफ्तार अपराधी राजू पांडे ने अपना घर रोहतास जिला बताया. परंतु पुलिस उसके द्वारा दी रही जानकारी पर यकीन नहीं कर रही है.
जमदाहा पंचायत अंतर्गत मेढ़ा गांव की नीलम देवी कटोरिया रोड स्थित बैंक ऑफ इंडिया शाखा से राशि निकासी के लिए आयी थी. पैसे की निकासी के बाद वह अपने दामाद के साथ गांधी चौक की दिशा में बाइक से जा रही थी. जबकि ब्रांच से ही पीछा कर रहे एक बाइक पर सवार दो अपराधियों ने गांधी चौक पहुंचते ही एकाएक महिला से पैसे से भरा बैग झपट लिया. छिनतई के बाद दोनों अपराधी बाइक से मल्लिकटोला होते हुए डोकानियां मार्केट की तरफ भागने लगे. आनन-फानन में पीड़िता के दामाद जितेंद्र ने अपराधियों का पीछा विपरीत दिशा से किया. जितेंद्र ने पीछा करते हुए पुरानी बस स्टैंड के पास पीछे से एक अपराधी को दबोच लिया. स्थानीय लोगों की मदद से पैसे से भरा बैग उसने अपराधी से वापस ले लिया. इस बीच स्थानीय लोगों ने झपटमार की जम कर पिटाई कर दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने भीड़ से छुड़ा कर अपराधी को थाना लाया.
दो झपटमार में से एक की गिरफ्तारी कर ली गयी है. गिरफ्त अपराधी से साथियों की जानकारी ली जा रही है. जल्द ही घटना में शामिल सभी अपराधियों को गिरफ्तार कर कानूनी कार्रवाई तय की जायेगी.
राकेश रंजन, थानाध्यक्ष, बांका

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें