बांका : जिले के 185 लोक शिक्षा केन्द्र पर आगामी 20 अगस्त को साक्षरता महापरीक्षा आयोजित होगी. महापरीक्षा से संबंधित विस्तृत दिशा-निर्देश प्राप्त हो गया है. इस बार कुल 60700 नवसाक्षरों को महापरीक्षा में सम्मिलित करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है. परीक्षा को सफलीभूत बनाने के लिए जिला से लेकर पंचायत स्तर पर कार्यरत साक्षरता कर्मी को लक्ष्य से अवगत कराते हुए, इसकी तैयारी में अभी से जुट जाने का निर्देश दिया गया है.
महापरीक्षा आयोजन को लेकर प्रखंडवार लक्ष्य का निर्धारित कर दी गई है. खासकर सभी बीइओ व प्रखंड समन्वयक से लक्ष्य पूर्ति का सख्त निर्देश है. प्रखंड से आवंटित लक्ष्य पंचायत स्तर पर मौजूद टोला सेवक व प्रेरक के बीच विखंडित होंगे. जानकारी के मुताबिक कुल 185 लोक शिक्षा केन्द्र पर आयोजित महापरीक्षा के लिए 730 टोला सेवक व शिक्षा सेवी को लगाया गया है. साक्षर भारत मिशन के तहत करीब 46100 व अक्षर आंचल योजना से 14600 नवसाक्षर महापरीक्षा में सम्मिलित होंगे. मुख्य कार्यक्रम समन्वयक विजय दास, ने बताया कि लक्ष्य के अनुरुप नवसाक्षर को महापरीक्षा में सम्मिलित करना है.