18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अजगैवीनगरी में दिखता भाईचारे का संगम, मुसलिम भाई मांगते हैं कांवरियों की सलामती की दुआ

शुभंकर सुलतानगंज : श्रावणी मेला के दौरान अजगैवीनगरी में सौहार्द और भाईचारे का संगम भी देखने को मिलता है. यहां के मुसलिम भाई कांवरियों की सलामती के लिए अल्लाह ताला से दुआ मांगते हैं. मो इजराइल, मो चांद, मो मंजूर, मो कुरबान अली, मो नईम उद्दीन, मो सफरूद्दीन आदि ने बताया कि कांवरियों की सेवा […]

शुभंकर
सुलतानगंज : श्रावणी मेला के दौरान अजगैवीनगरी में सौहार्द और भाईचारे का संगम भी देखने को मिलता है. यहां के मुसलिम भाई कांवरियों की सलामती के लिए अल्लाह ताला से दुआ मांगते हैं. मो इजराइल, मो चांद, मो मंजूर, मो कुरबान अली, मो नईम उद्दीन, मो सफरूद्दीन आदि ने बताया कि कांवरियों की सेवा में पूरे सावन मुसलिम भी लगे रहते हैं.
बड़ी मसजिद (शाही मसजिद) में शुक्रवार को मुसलिम भाइयों ने कांवरियों के लिए विशेष नमाज अदा करते हुए उनके सुख, शांति व समृद्धि के लिए दुआ मांगी. मसजिद के इमाम ने बताया कि हर साल सावन में यहां नमाज अदा करने के दौरान कांवरियों के लिए विशेष दुआ मांगी जाती है. बड़ी संख्या में कांवरिये भी मसजिद आकर दुआ मांगने आते हैं. कई कांवरिया यहां चादरपोशी भी करते हैं. कांवरियों की यात्रा सुलभ व सुरक्षित हो, वे पूजा के बाद अपने घर सलामत पहुंचें.
कांवरियाें की सेवा में लगे रहते हैं मुसलिम भाई
सुलतानगंज में आम हिंदू की तरह मुसलिम भाइयों को भी सावन आने का पूरे साल इंतजार रहता है. मुसलिम भाई भी कांवरियों की सेवा में तीन माह तक लगे रहते हैं. कई मुसलिम परिवारों की रोजी-रोटी श्रावणी मेला के दौरान होने वाले कारोबार से चलती है. बड़ी संख्या में मुसलिम व्यापारी व आम लोग श्रावणी मेले के दौरान यहां कई प्रकार की वस्तुएं बेचते हैं. यही नहीं सावन में मुसलिम परिवार भी शुद्धता व पवित्रता पर विशेष ध्यान देते हैं.
अजान व प्रार्थना से अमन का संदेश
उत्तरवाहिनी गंगा तट पर अजान व प्रार्थना से अमन का संदेश मिल रहा है. अजगैवीनाथ मंदिर व शाही मसजिद के बीच बहती अविरल-निर्मल गंगा यहां सौहार्द व भाईचारे की अनुभूति देती है. सूर्यास्त होते ही अजगैवीनाथ मंदिर में सैकड़ों दीप जल उठते हैं. घंटा व शंख की आवाज गूंजने लगती है. वहीं गंगा तट के पूर्वी छोर स्थित शाही मसजिद से अजान की आवाज आती है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें