बांकाः शहर के शिवाजी चौक स्थित हजरत दाता हयात शाह के मजार पर सलाना चादर पोशी शुक्रवार को की गयी. मौके पर जुटे लोगों ने बताया कि सालाना उर्स मुबारक बडी ही धूमधाम से आयोजित की गयी.
मजार को फूल-मालाओं से सजाया गया है. साथ ही रंग-बिरंगे बल्ब से पूरा चौक व परिसर सजाया गया है. आसपास मेले जैसा नजारा है. खास खादीम अंजार खां ने बताया कि बरोज जुमा को हजरत दाता हयात शाह रहमतुल्ला अलैयह का उर्स मुबारक मनाया जा रहा है. हर साल यहां ज्यादा से ज्यादा लोग पहुंच कर मुरादें मांगते हैं व खुश होकर दाता हयात पर चादर पोशी करते हैं. आज रात के नौ बजे से कव्वाली आयोजित होगी.