बांकाः 16वें लोकसभा चुनाव के तृतीय चरण में 24 अप्रैल को बांका में मतदान होगा. इसके लिए भारत निर्वाचन आयोग द्वारा आज नामांकन के लिए अधिसूचना जारी की जायेगी. निर्वाचन आयोग द्वारा घोषित तिथि के अनुसार बांका में तृतीय चरण में चुनाव होनी है. पांच मार्च को घोषणा व प्रेस नोट निर्वाचन आयोग द्वारा निर्गत की गयी. आज 29 मार्च शनिवार को अधिसूचना जारी की जायेगी, जिसके बाद प्रत्याशी अपना नामांकन का परचा भरेंगे.
नाम निर्देशन करने की अंतिम तिथि 5 अप्रैल शनिवार है. नाम संवीक्षा करने की तिथि सात अप्रैल सोमवार है. अभ्यर्थिता वापस लेने की अंतिम तिथि नौ अप्रैल बुधवार है. मतदान की तिथि 24 अप्रैल गुरुवार है. मतगणना की तिथि 16 मई गुरुवार है. 28 मई बुधवार से पहले निर्वाचन कार्य संपन्न करा ली जायेगी. जानकारी के अनुसार दिये गये निर्देश में साफ अंकित है कि उम्मीदवार अपनी पूरी जानकारी दें. किसी भी तरह की जानकारी को न छिपायें. वहीं पूर्णरूपेण निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार ही नामांकन का परचा भरें. त्रुटिपूर्ण परचा के कारण नामांकन रद्द हो सकती है.
आज है शनि और पंचक का साया
आज अधिसूचना जारी होने के साथ नामांकन शुरू होगा, लेकिन ज्योतिषियों से मिली जानकारी के अनुसार आज शनिवार रहने के कारण लोग नामांकन में हिस्सा नहीं ले सकते हैं. साथ ही पंचक का साया को लेकर भी लोग नामांकन नहीं कर सकते हैं. सोमवार को पंचक का साया समाप्त होनेवाला है.