कटोरिया : डीएम डाॅ निलेश देवरे ने रविवार को सघन अभियान चला कर वाहनों की छत पर बैठ कर यात्रा कर रहे कांवरियों के आठ वाहनों को जब्त किया. कटोरिया-बेलहर मार्ग पर अबरखा व सूइया के पास हुई इस कार्रवाई से कांवरिये उग्र हो गये. आक्रोशित कांवरियों ने कटोरिया चौक को करीब एक घंटे तक […]
कटोरिया : डीएम डाॅ निलेश देवरे ने रविवार को सघन अभियान चला कर वाहनों की छत पर बैठ कर यात्रा कर रहे कांवरियों के आठ वाहनों को जब्त किया. कटोरिया-बेलहर मार्ग पर अबरखा व सूइया के पास हुई इस कार्रवाई से कांवरिये उग्र हो गये. आक्रोशित कांवरियों ने कटोरिया चौक को करीब एक घंटे तक जाम कर प्रशासन के खिलाफ जम कर प्रदर्शन किया व नारेबाजी भी की.
यही नहीं उग्र कांवरियों ने भागलपुर डीआइजी विकास वैभव व बांका एसपी राजीव रंजन के वाहनों को भी रोकने का प्रयास किया. इस दौरान कटोरिया-देवघर, कटोरिया-सुल्तानगंज व कटोरिया-बांका मार्ग पर लगग दो-दो किलोमीटर तक
वाहनों की कतारें लग गयी. बाद में पदाधिकारियों ने कांवरियों को समझा-बुझाकर शांत कराया.
वाहनों की छत पर बैठ कर सफर करनेवालों के विरुद्ध रविवार को डीएम डाॅ निलेश देवरे ने सघन अभियान चलाया. इस दौरान कटोरिया-बेलहर मार्ग पर अबरखा व सूइया के पास करीब आठ छोटे-बड़े कांवरिया वाहनों को जब्त कर कटोरिया व सूइया थाने के सुपुर्द कर दिया. डीएम ने वर्ष 2014 में बेलहर में बिजली के तार की चपेट में आने से बड़ी बस पर सवार तीन कांवरियों की मौत की घटना का हवाला देते हुए यह कार्रवाई की. इधर, इस कार्रवाई से वाहनों पर सवार कांवरिये उग्र हो गये. उन्होंने कटोरिया चौक को करीब एक घंटे तक जाम कर दिया. आक्रोशितों ने इस दौरान प्रशासन के खिलाफ जम कर प्रदर्शन व नारेबाजी भी की.
उग्र कांवरियों ने भागलपुर डीआइजी विकास वैभव व बांका एसपी राजीव रंजन के वाहनों को भी रोकने का प्रयास किया. घटना की सूचना के बाद थानाध्यक्ष प्रवेश कुमार भारती, अवर निरीक्षक उमाशंकर सिंह, सीओ विजय कुमार गुप्ता आदि जाम स्थल पर पहुंचे और कांवरियों को समझा-बुझा कर शांत किया.
डीएम द्वारा अभियान के दौरान पकड़ी गयी बड़ी बसों से डीटीओ ने जुर्माना वसूला. जबकि छोटी गाड़ियों को सख्त हिदायत देकर छोड़ा गया. लगभग एक घंटे तक कटोरिया चौक पर प्रशासनिक अधिकारियों को खूब पसीना बहाना पड़ा. सड़क जाम व प्रदर्शन करने वालों में महिला कांवरियों की संख्या अधिक थी. सूइया में भी कांवरियों ने डीटीओ की गाड़ी को काफी देर तक घेर कर रखा.
कटोरिया चौक को एक घंटे जाम कर किया उग्र प्रदर्शन
भागलपुर डीआइजी व बांका
एसपी के वाहनों को भी रोकने
का किया प्रयास
डीएम ने बस की छत पर सवार तीन कांवरियों की करंट से हुई मौत का हवाला दे की कार्रवाई, आठ वाहन किये जब्त