21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अब बांका में नहीं कटेगी बिजली

खुशखबरी . सात पावर हाउसों से बिजली की आपूर्ति होगी दोगुनी बांकावासियों के लिए खुशखबरी है. बिजली विभाग जिले में सात पावर हाउस का निर्माण करायागा. इसके लिए जमीन प्रक्रिया शुरू भी कर दी गयी है. पावर हाउस के निर्माण के बाद बिजली की आपूर्ति दोगुनी हो जायेगी, तो बांका में बिजली कटने की समस्या […]

खुशखबरी . सात पावर हाउसों से बिजली की आपूर्ति होगी दोगुनी

बांकावासियों के लिए खुशखबरी है. बिजली विभाग जिले में सात पावर हाउस का निर्माण करायागा. इसके लिए जमीन प्रक्रिया शुरू भी कर दी गयी है. पावर हाउस के निर्माण के बाद बिजली की आपूर्ति दोगुनी हो जायेगी, तो बांका में बिजली कटने की समस्या भी खत्म हो जायेगी.
बांका : विद्युत विभाग जिले के विभिन्न प्रखंड अंतर्गत हाइब्रिड टेक्नोलॉजी से सुज्जित सात पावर हाउस का निर्माण 2017-18 वित्तीय वर्ष में पूर्ण कराया जायेगा. छह पावर हाउस निर्माण के लिए जमीन अधिग्रहण की प्रक्रिया पूरी कर ली गयी है.
शेष लंबित चांदन के वारने पंचायत में जमीन प्राप्ति अंतिम चरण में है. अमरपुर, बौंसी व कटोरिया में पावर हाउस निर्माण कार्य शुरू है. एक-दो महीने में सभी पावर हाउसों का निर्माण कार्य प्रारंभ होने की संभावनाएं हैं.
ज्ञात हो कि चांदन में दो-दो स्थानों पर पावर हाउस स्थापित किए जायेंगे. एक पावर हाउस स्थापित करने के लिए जमीन प्राप्त हो चुकी है. जबकि दूसरा प्रक्रियाधीन है. जानकारी के मुताबिक एक पावर हाउस निर्माण के लिए आधा एकड़ जमीन की जरूरत पड़ती है. विगत वर्ष ही पावर हाउस से संबंधित पत्र विद्युत विभाग को सौंप दी गयी थी.
साथ ही भू-अर्जन विभाग से जमीन उपलब्धता के लिए लिए विधिवत कही गयी थी. विभागीय अधिकारी की मानें तो एक पावर हाउस निर्माण में करीब तीन करोड़ 75 लाख की राशि खर्च होगी. सभी पावर हाउस विद्युत शक्ति उपकेंद्र से अधिक शक्तिशाली व नई तकनीक से लैस होगी. पावर हाउस क्रियान्वित हो जाने से विद्युत झमता में व्यापक बढ़ोतरी होगी. साथ ही विद्युत शक्ति उपकेंद्र पर पड़ने वाले लोड भी कम होंगे. पावर हाउस निर्माण होने के बाद गांव-गांव में विद्युत आपूर्ति की अवधी में वृद्धि होगी. एक पावर हाउस में दस मेगावाट बिजली आपूर्ति की झमता रहती है.
इन स्थानों पर होगा पावर हाउस का निर्माण
प्रखंड स्थान
बौंसी गोकुला
अमरपुर लक्ष्मीपुर चिरैया
कटोरिया कोल्हासार
रजौन सकहारा
धोरैया पैर
चांदन बड़ा सूईया व द वारने
जिले में सात पावर हाउस निर्माण की जानी है. छह के लिए जमीन उपलब्ता सुनिश्चित कर ली गयी है. शेष बचे चांदन के दक्षिण वारने में जमीन अधिग्रहण की प्रक्रिया अंतिम चरण में है. कई पावर हाउस में निर्माण कार्य प्रारंभ भी है.
सुनील कुमार, कार्यपालक अभियंता, विद्युत विभाग (प्रोजेक्ट)

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें