कटोरिया : आगामी 10 जुलाई से शुरू हो रहे विश्व प्रसिद्ध श्रावणी मेला में कांवरिया पथ के किनारे दुकान लगाने का सिलसिला युद्ध स्तर पर जारी है. लेकिन कटोरिया व चांदन प्रखंड क्षेत्र में दुकान का रजिस्ट्रेशन के लिये अब तक एक भी आवेदन जमा नहीं हुए हैं. जबकि जिला प्रशासन ने सभी छोटे-बड़े दुकानों का रजिस्ट्रेशन होना अनिवार्य किया है.
इसके लिये फार्म के साथ दो फोटो, जमीन का रसीद व दो सौ रूपये नकद जमा देना है. बुधवार को बीडीओ प्रेमप्रकाश एवं सीओ विजय कुमार गुप्ता ने जमुआ मोड़ से लेकर इनारावरण तक कच्ची कांवरिया पथ का निरीक्षण किया. इस क्रम में कच्ची पथ में दुकान लगाने वाले सभी दुकानदारों को शीघ्र अपने दुकानों का विधिवत पंजीयन करा लेने का निर्देश दिया. उधर चांदन बीडीओ श्याम कुमार व सीओ कौशल किशोर ने भी कांवरिया पथ में घूम-घूम कर दुकानदारों को अपने-अपने दुकानों का रजिस्ट्रेशन करा लेने को कहा. चांदन सीओ कौशल किशोर ने बताया कि अंचल कार्यालय में गुरुवार से दुकान रजिस्ट्रेशन के लिये एक स्पेशल काउंटर भी खोल दिया जायेगा.