स्वच्छता योजना . चालू वित्तीय वर्ष में लक्ष्य का 25 फीसदी काम हुआ पूरा
Advertisement
2019 तक बनेंगे चार लाख शौचालय
स्वच्छता योजना . चालू वित्तीय वर्ष में लक्ष्य का 25 फीसदी काम हुआ पूरा स्वच्छ भारत मिशन व लोहिया योजना के तहत बांका जिला में चार लाख शौचालय बनाने का लक्ष्य है. इस योजना को गति देने के लिए डीडीसी ने प्रखंड समन्वयक की टीम को निर्देश दिया गया है. बांका : स्वच्छ भारत मिशन […]
स्वच्छ भारत मिशन व लोहिया योजना के तहत बांका जिला में चार लाख शौचालय बनाने का लक्ष्य है. इस योजना को गति देने के लिए डीडीसी ने प्रखंड समन्वयक की टीम को निर्देश दिया गया है.
बांका : स्वच्छ भारत मिशन व लोहिया स्वच्छता योजना के तहत जिला भर में करीब चार लाख शौचालय निर्माण का लक्ष्य तय किया गया है़ जारी वित्तीय वर्ष में करीब 25 फीसदी लक्ष्य पूर्ण हो गया है़ योजना को गति देने के लिए प्रतिदिन इस दिशा में दिशा-निर्देश जारी किया जा रहा है़ परंतु बीते वित्तीय वर्ष में शौचालय का निर्माण कार्य धीमी गति से चला, जिसकी वजह से कुछ मुश्किलें जरूर खड़ी हुई हैं. परंतु विभागीय तेजी लाते हुए कमी को पाटने की पूरी तैयारी कर दी गयी है़ जिला से लेकर प्रखंड समन्वयक तक की टीम को शौचालय निर्माण में किसी प्रकार की कोई कमी नहीं होने का डीडीसी ने कड़ा निर्देश दिया है़
जानकारी हो कि पूर्व में कई पंचायत पूर्ण रूप से खुले में शौच मुक्त हो चुका है़ जिला प्रशासन का लक्ष्य है कि 2019 तक जिला को पूर्ण रूप से खुले में शौच से मुक्त करा दिया जाए़ इसके लिए खास-तौर से ग्रामीण इलाकों में जन-जागरूकता लाकर योजना को अमली-जामा पहनाया जा रहा है़ परंतु गति इसी प्रकार नहीं बनी रही तो आगे का लक्ष्य तय कर पाना मुश्किल भरा होगा़ हालांकि डीडीसी ने सभी प्रखंड में शौचालय निर्माण कार्य का लक्ष्य तय कर दिया है़ डीएम ने सभी सरकारी कर्मियों को जून तक अपने-अपने घरों में शौचालय निर्माण के निर्देश दिये हैं. कहा है कि शौचालय निर्माण नहीं करने की स्थिति में उनके वेतन पर रोक लगा दी जायेगी.
आबादी के मुताबिक लक्ष्य कम
2012 के बेस लाइन सर्वे के मुताबिक बांका जिला में 374295 शौचालय निर्माण का लक्ष्य निर्धारित है परंतु लगातार बढ़ रही जनसंख्या में यह लक्ष्य छोटी नजर आ रही है़ लोगों की मानें तो पूर्ण रूप से खुले में शौच से समाज को मुक्ति दिलाने के लिए आबादी के अनुरूप लक्ष्य निर्धारित करनी पड़ेगी़ अन्य स्वच्छता अभियान का मंत्र बेमानी साबित हो जाएगा़ हालांकि विभागीय सूत्र की मानें तो समय के साथ लक्ष्य में वृद्धि हो सकती है़ परंतु मौजूदा समय में मिले लक्ष्य को पूर्ण करने में विभाग सक्रिय है़
प्रखंड लक्ष्य
अमरपुर 42200
बांका 33897
बाराहाट 21437
बौंसी 34592
बेलहर 42420
चांदन 34015
धोरैया 36542
फुल्लीडुमर 28206
कटोरिया 31624
रजौन 32823
शंभुगंज 36539
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement