बांकाः बिहार स्थापना दिवस के मौके पर शहर के चंद्रशेखर सिंह नगर भवन में स्कूली बच्चों और निजी संस्था के बच्चों ने बेहतरीन गायन और नृत्य प्रस्तुत किया. कार्यक्रम का उदघाटन जिलाधिकारी साकेत कुमार और एसपी पुष्कर आनंद ने संयुक्त रूप से दीप जला कर किया. साथ ही जिलाधिकारी और एसपी ने सभी बिहार के 102 वें स्थापना दिवस की बधाई दी. इसके बाद एक से बढ़ कर एक नृत्य और गायन कार्यक्रम से स्कूली बच्चों ने सभी दिल जीत लिया.
कार्यक्रम में एसएस बालिका उच्च विद्यालय, निर्मला लक्ष्य संगीतम, संत जोसेफ, प्रोजेक्ट कन्या उच्च विद्यालय खड़हरा, प्राथमिक विद्यालय श्रीनगर बेलहर, कन्या मध्य विद्यालय बांका, डी जोन एकेडमी, उच्च विद्यालय तेलिया, राईजिंग स्टार स्कूल बांका, अद्वैत मिशन मंदार बौंसी, बांका पब्लिक स्कूल, एसकेपी विद्या बिहार बांका, केंद्रीय विद्यालय बांका, आदर्श ललित गिरिश्वर स्कूल बांका, चमन साह विद्या मंदिर, कस्तूरबा बांका की बच्चे व बच्चियों ने एक से बढ़ कर एक प्रस्तुति देकर उपस्थित दर्शकों को ताली बजाने पर विवश कर दिया.
कार्यक्रम में बच्चों के एक नृत्य व समूह नृत्य ने दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर दिया. कार्यक्रम स्वागत गान अंजली, प्रीति, नेहा और उनके दल ने प्रस्तुत किया. वहीं निर्मला लक्ष्य संगीत की छात्र निक्की, निशा, अंजली व प्रीति ने अपने नृत्य पर दर्शकों के खूब ताली बटोरे. वहीं कार्यक्रम में मंच संचालन शिक्षक कुंदन कुमार बिहारी ने किया. इस मौके पर जिला शिक्षा पदाधिकारी ज्योति कुमारी, डीपीओ मो अहसन, फैयाज अहमद शमसी और जर्नादन विश्वास, शिक्षक दीपक कु मार, प्रदीप कुमार और एसएस बालिका उच्च विद्यालय के संगीत शिक्षक अमित कुमार उपस्थित थे.