जयपुर . पंडित दीनदयाल उपाध्याय जन्म शताब्दी वर्ष को लेकर कटोरिया विधानसभा की पूर्व भाजपा प्रत्याशी डा निक्की हेंब्रम ने शुक्रवार को जयपुर क्षेत्र में महाजनसंपर्क अभियान एवं बूथ विस्तारक अभियान चलाया. इस क्रम में उन्होंने बूथ स्तरीय उन्नीस सदस्यीय कमेटी का गठन करने का निर्देश संबंधित पंचायत अध्यक्षों को दिया.
उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए डा निक्की हेंब्रम ने कहा कि केंद्र में भाजपा की सरकार बनने के बाद पूरी दुनिया में भारत का मान बढ़ा है.
देश के साथ-साथ विदेशों में भी नरेंद्र मोदी के नाम की डंका बज रही है. प्रधानमंत्री ने गरीबों, किसानों व मजदूरों के कल्याण के लिए कई योजनाओं का शुभारंभ किया है. इस मौके पर कटोरिया विधानसभा प्रभारी अशोक कुमार सिंह, पूर्वी मंडल अध्यक्ष विश्वजीत झा, उपाध्यक्ष रमेश कुमार मिश्र, जयपुर पंचायत अध्यक्ष नरेश शर्मा, कोल्हासार पंचायत अध्यक्ष सुबोध हांसदा, निर्भय कुमार मिश्र, प्रकाश शर्मा, राजेश यादव आदि मौजूद थे.