18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कागजात में हेराफेरी से मुसीबत में भूमि मालिक

अंचल में तैनात हल्का कर्मचारियों द्वारा कई अवैध तरीके से फर्जी जमाबंदी बनाने के साथ-साथ जमीन के महत्वपूर्ण रिकॉर्ड के साथ छेड़छाड़ की जा रही है. इससे जमीन मालिक परेशान हो रहे हैं. ऐसे हल्का कर्मचारियों पर प्रशासनिक स्तर से कार्रवाई भी नहीं हो रही है. बाराहाट : प्रखंड क्षेत्र की विभिन्न पंचायतों में तैनात […]

अंचल में तैनात हल्का कर्मचारियों द्वारा कई अवैध तरीके से फर्जी जमाबंदी बनाने के साथ-साथ जमीन के महत्वपूर्ण रिकॉर्ड के साथ छेड़छाड़ की जा रही है. इससे जमीन मालिक परेशान हो रहे हैं. ऐसे हल्का कर्मचारियों पर प्रशासनिक स्तर से कार्रवाई भी नहीं हो रही है.

बाराहाट : प्रखंड क्षेत्र की विभिन्न पंचायतों में तैनात हल्का कर्मचारी की कारगुजारी से कई किसानों एवं रैयतों के पांव के नीचे की जमीन खिसक रही है.
जो गरीब अपनी गाढ़ी कमाई के बल पर अचल संपत्ति खरीद कर बुरे वक्त के लिये रख रहे हैं उनके लिये एक बुरी खबर है. अंचल क्षेत्र में तैनात हल्का कर्मचारियों द्वारा कई अवैध तरीके से फर्जी जमा बंदी बनाने के साथ-साथ जमीन के महत्वपूर्ण रिकॉर्ड के साथ छेड़ छाड़ की जा रही है. यह सब काम महज अंचल कार्यालय के 500 मीटर के दायरे में हो रहा है. जहां हल्का कर्मचारी द्वारा नियुक्त दलाल पहले रैयतों को अपनी मीठी-मीठी बातों में फांसते हैं और उसके बाद सौदा तय होते ही संबंधित कर्मचारी के पास लेकर जाते हैं. जहां पूर्व से तैनात दलाल उन्हें सारी प्रकिया समझाते हुए उन्हें काम की गारंटी देते हैं.
ये दलाल जमीन के फर्जी जमाबंदी बनाने के साथ-साथ जमीन की रसीद कटाने तक का काम करते हैं. ताजा उदाहरण डफरपुर में अपना डेरा जमाये हल्का कर्मचारी अंकिचन सिंह का है. जिनके पास स्थानीय चार दलाल सक्रिय है, जो किसानों के जमीन की रसीद काटने के साथ-साथ जमीन के रिकॉर्ड में भी हेरा फेरी करने में माहिर माने जाते हैं. वे हल्का कर्मचारी द्वारा पूर्व से हस्ताक्षर युक्त लगान रसीद लेकर रसीद काटने में मसगूल रहते हैं.
सोमवार को भी इनके कथित कार्यालय पर यही नजारा आम था. अंचल कार्यालय से मिली जानकारी के मुताबिक संबंधित हल्का कर्मचारी के पास बसौनी, मोहानी, गोविंदपुर, डौकी, सरूका, भतडीहा, पासो, बेगपुर, हेठनीमा, नीमा, पीपरा मौजा का काम है. सूत्रों की मानें तो कई बार अंचलाधिकारी के घूड़की देने के बावजूद हल्का कर्मचारी के कार्य शैली में कोई परिवर्तन नहीं आया है. जिसको लेकर क्षेत्र के किसानों एवं रैयतों में घोर निराशा है.
कहते हैं अधिकारी
संबंधित कर्मचारी पर पूर्व में भी कार्रवाई की अनुशंसा करते हुए वरीय अधिकारी को लिखा गया है. पुन: अगर संबंधित कर्मचारी या उनके ऐसे किसी सहयोगी के द्वारा सरकारी कागजात के साथ छेड़ छाड़ किया जा रहा है तो ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जायेगी.
दीपक कुमार, सीओ

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें