औरंगाबाद शहर : शहर के रामाबांध बीघा पर रहनेवाली महिला फूलमती कुंवर ने अपनी बहू व पोते की प्रताड़ना से तंग आकर एससी-एसटी थाने में पहुंच न्याय की गुहार लगायी है.
थानाध्यक्ष संतोष रजक और महिला थानाध्यक्ष शकुंतला कुमारी के समक्ष बिलखते हुए महिला ने कहा कि जमीन बिक्री के 14 लाख रुपये हड़पने के बाद बहू और पोते ने पिटाई कर दी. उनकी प्रताड़ना से तंग आ चुकी है. महिला ने बताया कि उसके पति की मौत वर्षों पहले हो गयी थी. जमीन के सहारे जीवन-बसर कर रही हैं .पिछले साल पोता राजनंदन उर्फ करीवा को पैर पर खड़ा करने के लिए कामेश्वर यादव से 14 लाख में जमीन बिक्री की थी .पैसा जैसे-जैसे मिलता गया वैसे-वैसे पोता और बहू मरछि देवी की नीयत बदल गई.
सारे पैसे को तितर-बितर कर दिया और जब पैसा खत्म होने लगा तो उनका प्रताड़ना और बढ़ता गया. बैंक खाते में बचे 45,000 रुपये देने का दबाव बना रहे हैं और मना करने पर मारपीट करते हैं. इधर थानाध्यक्ष संतोष रजक ने बताया कि महिला की शिकायत पर उसके बेटे, बहू व पोते से पूछताछ की जा रही है. महिला अगर लिखित बयान देती है तो प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की जायेगी.