औरंगाबाद (कोर्ट) : औरंगाबाद संसदीय क्षेत्र से बुधवार को बसपा सहित चार प्रत्याशियों ने जिला निर्वाची पदाधिकारी सह जिलाधिकारी अभिजीत सिन्हा के समक्ष अपने नामांकन पत्र भरे. बसपा प्रत्याशी संतोष कुमार ने चार सेटों में नामांकन किया. उनके प्रस्तावक के रूप में पार्टी के प्रदेश महासचिव कौशल कुमार सिंह, प्रदेश सचिव खान इमरोज व उमेश कुमार यादव थे.
बसपा प्रत्याशी ने नामांकन दाखिल करने के पहले समर्थकों के साथ गांधी मैदान से एक रैली निकाली. यह रैली धर्मशाला मोड़, महावीर मंदिर मोड़, सब्जी मंडी व रमेश चौक होते हुए समाहरणालय पहुंची. यहां सभी समर्थकों को समाहरणालय के मुख्य द्वार पर ही रोक दिया गया. बसपा प्रत्याशी अपने प्रस्तावकों के साथ जिला निर्वाची पदाधिकारी सह जिलाधिकारी अभिजीत सिन्हा के समक्ष अपना नामांकन दाखिल किया.बहुजन मुक्ति पार्टी (बीएमपी)की ओर से उपेंद्र नाथ ने दो सेटों में अपना परचा भरा. महेंद्र शर्मा, विनोद कुमार यादव, जितेंद्र राम, सुरेंद्र राम, रामप्रवेश राम उनके प्रस्तावक बने. इधर, दो प्रत्याशियों ने स्वतंत्र रूप से नामांकन परचे दाखिल किये.
शहर के श्रीकृष्ण नगर मुहल्ला निवासी रामजी सिंह ने एक सेट में अपना नामांकन परचा भरा. धर्मराज शर्मा, सुदर्शन शर्मा, प्रमोद कुमार, अरविंद कुमार, आशुतोष कुमार एवं राघवेंद्र कुमार प्रस्तावक हैं. कझपा गांव निवासी दुर्गा ठाकुर ने भी स्वतंत्र प्रत्याशी के रूप में अपना नामांकन का परचा दाखिल किया. उन्होंने एक सेट में अपना नामांकन किया.