Advertisement
गांव में नहीं पहुंची बिजली तो होगा आंदोलन : सुजीत
कहा-एक साजिश के तहत बदनाम करने की हो रही कोशिश औरंगाबाद नगर : सदर प्रखंड में बिजली विभाग के पदाधिकारी बेलगाम हो गये हैं. जब कोई जनप्रतिनिधि काम करने के लिए अधिकारी से बात करना चाहते हैं, तो वे बात करना मुनासिब नहीं समझते. ये बातें खैरा बिंद पंचायत के मुखिया सह जिला मुखिया संघ […]
कहा-एक साजिश के तहत बदनाम करने की हो रही कोशिश
औरंगाबाद नगर : सदर प्रखंड में बिजली विभाग के पदाधिकारी बेलगाम हो गये हैं. जब कोई जनप्रतिनिधि काम करने के लिए अधिकारी से बात करना चाहते हैं, तो वे बात करना मुनासिब नहीं समझते.
ये बातें खैरा बिंद पंचायत के मुखिया सह जिला मुखिया संघ के अध्यक्ष सुजीत कुमार सिंह ने प्रेसवार्ता के दौरान कहीं. उन्होंने कहा कि उनकी पंचायत के दरियापुर, छेदी बिगहा, भुईया बिगहा, रायपुरा टोले, मोहिली स्थान सहित अन्य महादलित गांवों में अब भी बिजली नहीं पहुंची है.
कई बार बिजली कंपनी के पदाधिकारी से मिल कर उक्त गांव में बिजली पहुंचाने के लिए कहा, पर कोई कार्रवाई नहीं हुई. इसी बीच कुछ लोगों ने मुझे बदनाम करने के उद्देश्य से मेरा नाम लेकर बिजली कंपनी के अधिकारी को धमकी दी है. यह गलत है. मेरी लड़ाई जारी रहेगी. गांव तक बिजली नहीं पहुंची, तो आंदोलन किया जायेगा. मुखिया संघ के संरक्षक राकेश कुमार सिंह ने कहा कि जनप्रतिनिधि पर अधिकारी दबाव डालेंगे, तो विकास प्रभावित होगा. प्रेसवार्ता में मुखिया सुरेंद्र प्रसाद, बालमुकुंद यादव, गुलशन कुमार, रंजन कुमार, अशोक यादव, वीरेंद्र राम सहित अन्य लोग मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement