Advertisement
नगर पर्षद ने शुरू करायी नालियों की साफ-सफाई
टिकरी रोड से शुरू हुआ काम औरंगाबाद कार्यालय : औरंगाबाद शहर को इस बार बरसात के दिन में जलजमाव की समस्या से बचाने का प्रयास प्रारंभ हो चुका है. नगर पर्षद द्वारा शहर के सभी प्रमुख नालों की सफाई शुरू कर दी गयी है. सफाई अभियान का नेतृत्व स्वयं नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी विमल […]
टिकरी रोड से शुरू हुआ काम
औरंगाबाद कार्यालय : औरंगाबाद शहर को इस बार बरसात के दिन में जलजमाव की समस्या से बचाने का प्रयास प्रारंभ हो चुका है. नगर पर्षद द्वारा शहर के सभी प्रमुख नालों की सफाई शुरू कर दी गयी है.
सफाई अभियान का नेतृत्व स्वयं नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी विमल कुमार ने संभाल रखा है. सोमवार को शाहपुर नाले की सफाई प्रारंभ की गयी. इस दौरान टिकरी रोड से महुआ शहीद मुहल्ले तक नाले का निरीक्षण किया और कई जगहों पर लगे सफाई मजदूरों को विशेष निर्देश भी दिया. इस संबंध में कार्यपालक पदाधिकारी ने बताया कि औरंगाबाद शहर में बरसात के दिनों में जलजमाव की स्थिति चिंताजनक बन जाती है. नाले और नालियों की सफाई जलजमाव की समस्या को देखते हुए शुरू की गयी है.
उन्होंने यह भी बताया कि सफाई अभियान में न केवल नाले में डाले गये कचरे को सफाई की जायेगी, बल्कि दो से तीन फुट मिट्टी को हटाया जा रहा है, ताकि पानी का जमाव नहीं हो. बारिश का पानी आराम से नाले का पानी नदियों में चली जाये. उन्होंने यह भी जानकारी दी कि यह सफाई अभियान लगभग एक माह तक चलेगा, इसमें एक सौ से अधिक मजदूर लगाये गये हैं. कुछ जगहों पर अर्थमूवर (जेसीबी) से भी सफाई की जा रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement