21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पहले दिन एक भी नामांकन नहीं

औरंगाबाद (नगर) : 10 अप्रैल को जिले में होने वाले लोक सभा चुनाव के लिए नामांकन के पहले दिन गुरुवार को एक भी प्रत्याशी ने नामांकन का परचा दाखिल नहीं किया. जबकि जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी अभिजीत सिन्हा प्रत्याशियों के इंतजार में कार्यालय कक्ष में बैठे रहे. जानकारी देते हुए जिलाधिकारी ने बताया कि […]

औरंगाबाद (नगर) : 10 अप्रैल को जिले में होने वाले लोक सभा चुनाव के लिए नामांकन के पहले दिन गुरुवार को एक भी प्रत्याशी ने नामांकन का परचा दाखिल नहीं किया. जबकि जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी अभिजीत सिन्हा प्रत्याशियों के इंतजार में कार्यालय कक्ष में बैठे रहे. जानकारी देते हुए जिलाधिकारी ने बताया कि 13 से 20 मार्च तक नामांकन का परचा दाखिल करने की तिथि निर्धारित किया गया है. सुबह 11 बजे से अपराह्न् तीन बजे तक नामांकन का पत्र लिया जायेगा.

इसके लिए कई दिशा निर्देश भी जारी किये गये है. कोई भी प्रत्याशी तीन से अधिक वाहन लेकर नहीं आयेंगे. साथ ही नामांकन कक्ष में एक प्रत्याशी के साथ पांच व्यक्ति ही आ सकेंगे. यही नहीं बिना परमिशन के रैली, जुलूस, सभा, ध्वनि विस्तारक व नारेबाजी का प्रयोग नहीं करेंगे. ऐसा करने पर आदर्श आचार संहिता से संबंधित मामला दर्ज किया जायेगा. इधर, नामांकन को लेकर जिला प्रशासन द्वारा सारी तैयारी पूरी कर ली गयी है. जिलाधिकारी आवास से लेकर जेल मोड़ तक वाहन का परिचालन ठप किया गया है. जेल मोड़ व जिलाधिकारी के आवास के समीप बैरियर लगाये गये है.

इसके अलावे समाहरणालय के मुख्य द्वार से लेकर अंदर तक बैरिकेटिंग किया गया है. सभी जगहों पर पुलिस पदाधिकारी के साथ दंडाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गयी है. समाहरणालय व नामांकन में आने वाले लोगों पर प्रशासन की पैनी नजर है. पूरे दिन वीडियोग्राफी की जा रही है. इधर विधि व्यवस्था का जायजा लेने के लिए पूरे दिन सदर अनुमंडल पदाधिकारी भीम प्रसाद, बीडीओ अनिल प्रसाद जायजा लेते रहे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें