18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कल देवीपूजन के साथ होगा अंबे महोत्सव का शुभारंभ

अंबा : अंबा में आयोजित होनेवाली तीन दिवसीय अंबे महोत्सव की तैयारी पूरी कर ली गयी है. इसके लिए गुरुवार को सतबहिनी मंदिर परिसर में आयोजन समिति की अंतिम बैठक रामप्रसिद्ध सिंह केशरी की अध्यक्षता में की गयी. बैठक में निर्णय लिया गया कि शनिवार की सुबह देवी पूजन के साथ शोभायात्रा निकाली जायेगी. कार्यक्रम […]

अंबा : अंबा में आयोजित होनेवाली तीन दिवसीय अंबे महोत्सव की तैयारी पूरी कर ली गयी है. इसके लिए गुरुवार को सतबहिनी मंदिर परिसर में आयोजन समिति की अंतिम बैठक रामप्रसिद्ध सिंह केशरी की अध्यक्षता में की गयी. बैठक में निर्णय लिया गया कि शनिवार की सुबह देवी पूजन के साथ शोभायात्रा निकाली जायेगी. कार्यक्रम की अंतिम सूची तैयार करने की जिम्मेवारी समिति सदस्य संजय कुमार, अजय पांडेय वेदप्रकाश तिवारी व अशोक मेहता को सौंपी गयी है.

वे शुक्रवार को कार्यक्रम की विवरणी तैयार कर लेंगे. न्यास समिति के सचिव सिद्धेश्वर विद्यार्थी ने बताया कि अनुमंडल पदाधिकारी द्वारा अनुमति मिल गयी है. प्रशासन स्तर से पानी टैंकर, फायर ब्रिगेड की व्यवस्था की जायेगी. इसके साथ हीं, सुरक्षा व्यवस्था के लिए पुलिस बल तैनात रहेंगे. महोत्सव में चिकित्सीय टीम की प्रतिनियुक्ति भी जिला प्रशासन द्वारा की गयी है. महोत्सव में दीप यज्ञ की जिम्मेवारी सुनील मिश्रा को दी गयी है. समिति के सचिव शिवदेव पांडेय ने बताया कि स्थानीय समेत औरंगाबाद के कपिलदेव संगीत महाविद्यालय, दानिका, संस्कृत भारती आदि संस्थानों द्वारा प्रस्तुती दी जायेगी.

इसके अलावे रात में बाहरी कलाकारों की प्रस्तुति भी तय की गयी है. उन्होंने बताया कि पटना, डालटेनगंज, रांची व आरा के टीवी व रेडियो स्टेशन के कई कलाकारों की स्वीकृति मिली है. बताते चलें कि अंबा में मां सतबहिनी के आंचल तले वर्ष 2004 से जनसहयोग के माध्यम से महोत्सव का आयोजन कराया जाता है. वर्ष 2015 में कला, संस्कृति व युवा विभाग से इसके लिए दो लाख रुपये मिले थे, पर एक वर्ष बाद राशि मिलना बंद हो गया. समिति के अध्यक्ष रामप्रसिद्ध सिंह केशरी ने बताया कि इस बार के महोत्सव में कई नये कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे. कार्यक्रमों के लिए अलग-अलग प्रायोजक बनाये गये हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें