रेफरल अस्पताल में प्राथमिक इलाज के बाद भेजा गया सदर अस्पताल
मुखिया पुत्र के सरकारी अंगरक्षक पर भी लगा है पीटने का आरोप
औरंगाबाद नगर : कुटुंबा प्रखंड के हरदता विद्युत उपकेंद्र में पदस्थापित बटन ऑपरेटर (चालक) संतोष कुमार की पिटाई तेलहारा पंचायत के मुखिया पुत्र आकाश कुमार सिंह व इसके सरकारी बॉडीगार्ड पंकज कुमार ने की है. यह घटना मंगलवार की मध्य रात्रि में घटी है.
घटना से संबंधित जानकारी देते हुए ऑपरेटर ने बताया कि कुटुंबा प्रखंड में बिजली कम मिलने के कारण एक-एक घंटा की पाली पर बिजली की आपूर्ति की जा रही है. मंगलवार की रात एक बजे से दोपहर दो बजे तक महाराजगंज फीडर में पाली के अनुसार बिजली की अपूर्ति की जा रही थी.
इसी बीच मुखिया पुत्र आकाश कुमार सिंह ने मोबाइल पर निरंजनापुर फीडर में विद्युत आपूर्ति करने के लिए कहा. जब आॅपरेटर ने 15 मिनट के बाद इस फीडर को चालू करने की बात कही, तो मुखिया के बेटे ने मोबाइल पर ही गाली-गलौज शुरू कर दी. कुछ ही देर बाद वह अपने सरकारी बॉडीगार्ड के साथ हरदता पावर सब स्टेशन पहुंचा. यहां गेट बंद होने के कारण मुखिया का बेटा व उसका बाॅडीगार्ड चहारदीवारी फांद कर अंदर पहुंचे और ऑपरेट की लोहे के रॉड से जम कर पिटाई की. घायल ऑपरेटर इलाज कराने के लिए कुटुंबा पहुंचा और घटना की जानकारी अंबा पुलिस को दी.
इधर, पता चला कि कुटुंबा रेफरल अस्पताल के डॉक्टरों ने उसकी स्थिति गंभीर देखते हुए ऑपरेटर को बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. अंबा थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि अब तक कर्मी द्वारा लिखित शिकायत नहीं की गयी है. वहीं सदर अस्पताल में नगर थाना के दारोगा रंजीत कुमार ने जख्मी बिजली ऑपरेटर का फर्द बयान लिया है. घटना के बाद बिजली कर्मियों ने आक्रोश है. इधर, मुखिया के बेटे आकाश कुमार सिंह ने कहा कि उस पर झूठा आरोप लगाया गया है.