इस मौके पर डीएम ने कहा कि औरंगाबाद शहर की पहचान रमेश चौक से होती है. शहर में आनेवाले लोग जैसे ही रमेश चौक पहुंचें, उनके दिल में शहर और शहरवासियों के प्रति सम्मान बढ़ जाये. इसके सौंदर्यीकरण पर लगभग एक करोड़ रुपये खर्च होंगे. उन्होंने यह भी बताया कि रमेश चौक के सौंदर्यीकरण में एनपीजीसी और नगर पर्षद के सौजन्य से कराया जा रहा है.
Advertisement
खुशखबरी: ” एक करोड़ की लागत से बदलेगी रमेश चौक की सूरत चौड़ी होगी सड़क, लगेंगी लाइटें
औरंगाबाद कार्यालय: औरंगाबाद शहर का रमेश चौक जल्द ही एक नये व आधुनिक स्वरूप में दिखेगा. इस चौक को हाइटेक व हरा-भरा बनाने का काम बुधवार से शुरू हो गया है. डीएम कंवल तनुज ने चौक के सौंदर्यीकरण कार्य का शिलान्यास किया. इस मौके पर नगर पर्षद की मुख्य पार्षद श्वेता गुप्ता, उप मुख्य पार्षद […]
औरंगाबाद कार्यालय: औरंगाबाद शहर का रमेश चौक जल्द ही एक नये व आधुनिक स्वरूप में दिखेगा. इस चौक को हाइटेक व हरा-भरा बनाने का काम बुधवार से शुरू हो गया है. डीएम कंवल तनुज ने चौक के सौंदर्यीकरण कार्य का शिलान्यास किया. इस मौके पर नगर पर्षद की मुख्य पार्षद श्वेता गुप्ता, उप मुख्य पार्षद उर्मिला सिंह, कार्यपालक पदाधिकारी विमल कुमार आदि भी मौजूद थे. डीएम ने जैसे ही योजना के शिलापट्ट से परदा हटाया, आयोजन स्थल तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा.
दो चरणों में होगा रमेश चौक के सौंदर्यीकरण का कार्य : रमेश चौक के सौंदर्यीकरण पर लगभग एक करोड़ रुपये खर्च करने की योजना है. नगर पर्षद के कार्यपालक पदाधिकारी विमल कुमार ने बताया कि सौदर्यीकरण कार्य दो चरणों में कराया जायेगा. पहले चरण में 45 लाख रुपये खर्च हो रहे है. इसका टेंडर हो चुका है. तीन माह के भीतर पहले चरण का कार्य पूरा हो जायेगा. दूसरे चरण का कार्य भी पहला चरण पूरा होते ही शुरू हो जायेगा. दूसरे चरण के लिए भी 45 लाख रुपये खर्च होने का अनुमान है. लेकिन, सड़क के चौड़ीकरण के बाद आवश्यकता होने पर यह राशि और बढ़ा दी जायेगी.
एलइडी डायरेक्शन बोर्ड से मिलेगी जानकारी
रमेश चौक पर एलइडी लैस डायरेक्शन बोर्ड लगा रहेगा. इस बोर्ड से शहर के सभी प्रमुख स्थलों की जानकारी मिलती रहेगी. एरो चिह्न के माध्यम से यह मालूम होगा कि गांधी मैदान का रास्ता किधर है, उसकी दूरी कितनी है, बाइपास ओवरब्रिज, फार्म एरिया, समाहरणालय, न्यायालय, अतिथिगृह के साथ-साथ सभी प्रमुख शिक्षण संस्थान, अस्पतालों की दिशा व दूरी के बारे में पता चलेगा. इसमें जिले के प्रमुख फोन नंबर भी अंकित रहेंगे. कार्यपालक पदाधिकारी ने बताया कि रमेश चौक के किनारे लैंप पोस्ट बनाये जायेंगे. एक ट्रैफिक पुलिस प्लेटफाॅर्म भी होगा. इससे हर तरफ का भाग सुंदर, आकर्षक दिखेगा.
प्रशासन की पहल की शहरवासियों ने खुल कर की तारीफ, एनपीजीसी व नगर पर्षद को भी सराहा
शहर के बुद्धिजीवी व गण्यमान्य लोगों ने रमेश चौक के सौंदर्यीकरण किये जाने की जम कर प्रशंसा की है. जाने-माने वयोवृद्ध समाजसेवी व महाराणा प्रताप सेवा संस्थान के अध्यक्ष जगदीश सिंह ने कहा कि रमेश चौक शहर की आत्मा है. इसका सौंदर्यीकरण करने से शहर की खूबसूरती में चार चांद लगेगा. समाजसेवी महिला कुमारी गोदावरी ने कहा कि रमेश चौक का सौंदर्यीकरण की योजना बनाने के लिए जिला प्रशासन के साथ-साथ एनपीजीसी परियोजना और नगर पर्षद बधाई के पात्र हैं. डाॅ कुसुम का कहना है कि शहर को सुंदर बनाने की सोच रखनेवाले जिलाधिकारी के प्रयासों से ही यह संभव हो सका. समाजसेवी संस्था आर्यन महाजन नाटय परिषद के अध्यक्ष राहुल राज ने कहा है कि रमेश चौक का सौंदर्यीकरण गर्व की बात है. इससे शहर की खूबसूरती में इजाफा होगा. बाहर से आनेवाले लाेगों पर भी सकारात्मक प्रभाव पड़ेगा.
नजदीक के पार्क में लगाये जायेंगे सुगंधित फूल
रमेश चौक के सौंदर्यीकरण का कार्य गुरुवार से ही प्रारंभ होगा. पहले चरण में रमेश चौक के आसपास क्षेत्र को खाली करा कर चौड़ीकरण का कार्य कराया जायेगा. चौक के चारों तरफ की सड़कों को चौड़ा किया जायेगा. सड़क के किनारे जो नाला बना और उसके ऊपर का जो भाग उठा है, उसको समतल बनाया जायेगा. दूसरे चरण में रमेश चौक के समीप के दोनों पार्कों का सौंदर्यीकरण किया जायेगा. इस क्रम में एलइडी लाइट, डिस्प्ले बोर्ड, ट्रैफिक पुलिस पोस्ट व डिवाइडर को मोडिफिकेशन किया जायेगा. रमेश चौक के सौंदर्यीकरण कार्य में दोनों पार्कों को सुंदर व आकर्षक बनाने की योजना है. इसमें सुंगधित व रंग-बिरंगे फूल तो होंगे ही, चारों तरफ से फव्वारे लगाये जायेंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement