औरंगाबाद शहर : रविवार की सुबह औरंगाबाद शहर के ओवरब्रिज के पास दो परिवारों के बीच जम कर मारपीट हुई. लगभग छह बीघा जमीन के बंटवारे को लेकर चाचा-भतीजा व अन्य सगे-संबंधी आपस में ही भिड़ गये. कुछ देर के लिए मुहल्ले में अफरा-तफरी का माहौल हो गया. इस घटना में कलावती देवी, राम प्रसाद राम, रमेश राम और जगनारायण राम जख्मी हो गये. सभी घायलों का इलाज सदर अस्पताल में किया जा रहा है. ये सभी जख्मी शहर के ही जगदेवनगर के रहनेवाले हैं.
नगर थाना की पुलिस मामले की सूचना पाकर घटनास्थल पहुंची और जख्मियों को अपनी निगरानी में इलाज कराना प्रारंभ किया. मामला यह है कि रामप्रसाद राम, शिव प्रसाद राम और शंकर राम तीन भाई हैं. तीनों भाइयों में भूमि का बंटवारा नहीं हो सका है, लेकिन इन तीनों की संतानें बंटवारा को लेकर विवाद करते आ रहे हैं.
वैसे पता चला कि बंटवारा विवाद न्यायालय में चल रहा है. सुबह -सुबह इसी बात को लेकर ओवरब्रिज के समीप राम प्रसाद राम से जगनारायण राम का विवाद हो गया. इसके बाद सूचना पाकर परिवार का अन्य सदस्य पहुंचते रहे और विवाद अचानक मारपीट में तब्दील हो गयी. नगर थानाध्यक्ष राजेश वर्णवाल ने बताया कि कानून को हाथ में लेने की इजाजत किसी को नहीं है. प्राथमिकी के आधार पर कार्रवाई होगी.