जिला प्रशासन की तैयारी जोरों पर
Advertisement
उमंगेश्वरी महोत्सव 24 व 25 फरवरी को
जिला प्रशासन की तैयारी जोरों पर कई प्रख्यात कलाकार करेंगे शिरकत औरंगाबाद नगर : जिला प्रशासन व पर्यटक विभाग द्वारा 24 व 25 फरवरी को उमंगेश्वरी महोत्सव का आयोजन किया जायेगा. मदनपुर प्रखंड मुख्यालय स्थित मां उमंगेश्वरी मंदिर परिसर में आयोजित इस महोत्सव में कई प्रख्यात कलाकार शामिल होंगे. जिला प्रशासन द्वारा महोत्सव को ऐतिहासिक […]
कई प्रख्यात कलाकार करेंगे शिरकत
औरंगाबाद नगर : जिला प्रशासन व पर्यटक विभाग द्वारा 24 व 25 फरवरी को उमंगेश्वरी महोत्सव का आयोजन किया जायेगा. मदनपुर प्रखंड मुख्यालय स्थित मां उमंगेश्वरी मंदिर परिसर में आयोजित इस महोत्सव में कई प्रख्यात कलाकार शामिल होंगे. जिला प्रशासन द्वारा महोत्सव को ऐतिहासिक बनाने के लिए जोरदार तैयारी की जा रही है. मंदिर परिसर तक जानेवाली सीढ़ियों का भी रंगरोगन किया जा रहा है. साथ ही, मंदिर को भव्य व आकर्षक बनाने के लिए रंगरोगन करते हुए रंगबिरंगी लाइटों से सजाया जा रहा है. इस महोत्सव में भोजपुरी जगत के कई जाने-माने कलाकार शामिल होंगे. अपूर्वा शाह,
मोहन राठौर, अंकुश राजा कार्यक्रम की प्रस्तुति देंगे. वही स्थानीय कलाकारों को दोनों दिन मंच पर कला का जादू बिखरने का भरपूर मौका दिया जायेगा. महोत्सव का उद्घाटन कौन करेंगे, यह अभी स्पष्ट नहीं हो सका है. पहले से निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार पर्यटन मंत्री सह जिले के प्रभारी मंत्री अनिता देवी द्वारा उद्घाटन किया जाना था, लेकिन आचार संहिता लग जाने के कारण मंत्री उद्घाटन मे शामिल नहीं होंगी. यही नहीं आचार संहिता को देखते हुए आमंत्रण पत्र पर किसी भी जनप्रतिनिधि का नाम नहीं दिया गया है. ज्ञात हो कि पिछले दो वर्षों से पर्यटन विभाग व जिला प्रशासन द्वारा उमंगेश्वरी महोत्सव आयोजित किया जा रहा है, ताकि उमगा मंदिर पर्यटन के मानचित्र पर आये. इस बार महोत्सव के लिए पर्यटन विभाग द्वारा 15 लाख रुपये आवंटन किया गया है. यह कार्यक्रम दिन में सुबह 11 बजे से संध्या पांच बजे तक होगा. 24 फरवरी को अपूर्वा शाह व स्थानीय कलाकार कार्यक्रम की प्रस्तुति देंगे. वहीं दूसरे दिन 25 फरवरी को कलाकार अंकुश राजा, मोहन राठौर सहित अन्य कलाकार कला का जलवा बिखरेंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement