राष्ट्रीय राजमार्ग-दो पर शिवगंज मोड़ के पास हुई घटना, फूटा गुस्सा
Advertisement
वार्ड सदस्य की कुचलने से मौत, सड़क जाम
राष्ट्रीय राजमार्ग-दो पर शिवगंज मोड़ के पास हुई घटना, फूटा गुस्सा औरंगाबाद शहर : राष्ट्रीय राजमार्ग-दो पर शिवगंज मोड़ के समीप एक वाहन से कुचल कर वार्ड सदस्य सुरेश राम की मौत हो गयी. मृतक चेई नवादा पंचायत के गरडी गांव का रहने वाला था और गांव का वार्ड सदस्य भी था. घटना शनिवार की […]
औरंगाबाद शहर : राष्ट्रीय राजमार्ग-दो पर शिवगंज मोड़ के समीप एक वाहन से कुचल कर वार्ड सदस्य सुरेश राम की मौत हो गयी. मृतक चेई नवादा पंचायत के गरडी गांव का रहने वाला था और गांव का वार्ड सदस्य भी था. घटना शनिवार की सुबह की है. इस घटना के विरोध में गरडी गांव के ग्रामीण ,परिजन व स्थानीय लोग आक्रोशित हो गये और घटनास्थल पर सड़क जाम कर विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया. मुआवजा, नौकरी और फ्लाई ओवर की मांग आक्रोशित उठने लगी. लोजपा के बुद्धिजीवी सेल के जिलाध्यक्ष प्रो संतोष कुमार सिंह,जिलाध्यक्ष अनूप ठाकुर सहित लोजपा के कई कार्यकर्ता वहां पहुंचे और दुर्घटना पर चिंता जतायी.
प्रो संतोष न कहा कि आये दिन दुर्घटना हो रही है. गरीबों की जान के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है. यातायात के प्रति न तो सरकार का ध्यान न प्रशासन का. हर दुर्घटना के बाद किसी तरह पीड़ित परिवार को सांत्वना दे दी जाती है,लेकिन फिर उनका हाल लेने कोई नहीं जाता है. शिवगंज के समीप फ्लाई ओवर की बेहद आवश्यकता है. जिस पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है. इधर मौत व सड़क जाम की सूचना पाकर एसडीपीओ पीएन साहू ,डीसीएलआर अजय कुमार सिंह, बीडीओ अतुल प्रसाद ,मदनपुर इंस्पेक्टर ,कृष्णकांत साहनी ,मदनपुर थानाध्यक्ष सुभाष राय सहित पुलिस के कई पदाधिकारी ,जिला पार्षद शंकर यादवेंदू वहां पहुंचे और आक्रोशितो को किसी तरह समझा-बुझा कर शांत कराया .डीसीएलआर ने लोगों को आश्वस्त किया कि मुआवजा दिया जायेगा. घंटों सड़क जाम रहने के बाद पुलिस ने शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिये औरंगाबाद भेजा. जानकारी के अनुसार वार्ड सदस्य सुरेश राम साप्ताहिक मेला में शिवगंज पहुंचा था . एनएच पार करने के दौरान एक वाहन की चपेट में आ गया़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement