कार्रवाई. पटना मोड़ के पास घर में छापेमारी
Advertisement
शराब बरामद, एक धंधेबाज गिरफ्तार
कार्रवाई. पटना मोड़ के पास घर में छापेमारी दाउदनगर अनुमंडल : पुलिस ने शनिवार की अपराह्न भखरूआं मोड के पटना रोड स्थित एक मकान में छापेमारी कर भारी मात्रा में शराब के साथ एक धंधेबाज को गिरफ्तार किया है. छापेमारी अभियान का नेतृत्व अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी संजय कुमार ने किया. छापेमारी टीम में थानाध्यक्ष अभय […]
दाउदनगर अनुमंडल : पुलिस ने शनिवार की अपराह्न भखरूआं मोड के पटना रोड स्थित एक मकान में छापेमारी कर भारी मात्रा में शराब के साथ एक धंधेबाज को गिरफ्तार किया है. छापेमारी अभियान का नेतृत्व अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी संजय कुमार ने किया. छापेमारी टीम में थानाध्यक्ष अभय कुमार सिंह, सब इंस्पेक्टर धर्मेन्द्र कुमार सिंह के नेतृत्व में पुलिस बल शामिल रही. थानाध्यक्ष ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी की गई.
छापेमारी के क्रम में 47 बोतल अंग्रेजी शराब व 825 पाउच 200 एमएल का बरामद किया गया है. साथ ही ऋषि कुमार नामक एक युवक को गिरफ्तार किया गया है गिरफ्तार युवक से पूछताछ की जा रही है. वह दाउदनगर थाना क्षेत्र के अरई गांव का निवासी बताया जाता है. एसडीपीओ ने बताया कि यह औरंगाबाद पुलिस की अत्यंत ही महत्वपूर्ण उपलब्धि है. शराब कारोबारियों के खिलाफ पुलिस द्वारा लगातार अभियान चलाया जा रहा है.
उपर के कमरे में रखा था शराब
भखरूआं मोड के पटना रोड स्थित जिस मकान से शराब बरामद की गई है उसके नीचे खानपान का एक होटल है. इस मकान के उपर वाले कमरे में शराब रखा हुआ था. जहां से पुलिस ने शराब बरामद करते हुये युवक को गिरफ्तार किया है. बरामद शराबों में 825 पीस 200 एमएल का मसालेदार देशी शराब, 750 एमएल का अंग्रेजी शराब का 27 बोतल और 180 एमएल का बीस बोतल जब्त किया गया है. सूत्रों ने बताया कि गिरफ्तार शराब कारोबारी ने पुलिस को कई महत्वपूर्ण सुराग दिये हैं. जिस पर पुलिस छानबीन करते हुये कार्रवाई कर रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement