23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लापरवाही : रोब गांठने का जरिया बनी गाड़ियों की नंबर प्लेटें

तरह-तरह की स्टाइलिश नंबर प्लेट लगा कर घूमते हैं बाइकर्स बाइक के नंबर के बजाय लिखी होती हैं अनाप-शनाप चीजें औरंगाबाद सदर : स्टाइलिश नंबर प्लेट लगे वाहनों के खिलाफ न तो परिवहन विभाग और न ही नगर थाने की पुलिस सख्त दिख रही है. वैसे तो अक्सर शहर में बाइक चेकिंग और धरपकड़ की […]

तरह-तरह की स्टाइलिश नंबर प्लेट लगा कर घूमते हैं बाइकर्स

बाइक के नंबर के बजाय लिखी होती हैं अनाप-शनाप चीजें
औरंगाबाद सदर : स्टाइलिश नंबर प्लेट लगे वाहनों के खिलाफ न तो परिवहन विभाग और न ही नगर थाने की पुलिस सख्त दिख रही है. वैसे तो अक्सर शहर में बाइक चेकिंग और धरपकड़ की कार्रवाई हमेशा नगर थाने की पुलिस करती है, पर गाड़ियों पर लगे स्टाइलिश नंबर प्लेट व प्रेस और पुलिस के लगे नेम प्लेट पर ध्यान नहीं दिया जाता. ऐसे में सामान्य चेकिंग के दौरान पकड़े गये वाहनों को जब्त कर थोड़ा-बहुत फाइन लगा कर उन्हें छोड़ दिया जाता है. इसके कारण ऐसे लोगों का मनोबल बढ़ रहा है और स्टाइलिश
नंबर प्लेट की तादाद दिनोंदिन बढ़ती जा रही है. शहर में कई ऐसे बाइकें व कारें दिखती हैं, जिनके नंबर प्लेट पर नंबर लिखा होने की बजाय डैड व मॉम गिफ्ट, तो किसी पर आवारगी, दीवानगी और किसी पर कुछ लिखा होता है, जो सरासर परिवहन नियमों का उल्लंघन है. नियमों को नहीं माननेवालों की वजह से शहर में इसका एक नया ट्रेंड बनते जा रहा है, जो यह भी साबित कर रहा है कि शहर में कानून व्यवस्था कमजोर है.
हेवी सीसी की बाइकों पर अधिकतर दिखते हैं स्टाइलिश नंबर : शहर में स्टाइलिश नंबर लिखवाने का क्रेज सबसे ज्यादा हैवी सीसी की बाइकों पर दिखता है. पल्सर, अपाची, अवेंजर, बुलेट, एफजेड आदि बाइकों पर स्टाइलिश नंबर अधिकांश देखे जाते हैं. ऐसी बाइक ज्यादातर युवाओं के हाथ में हैं और वो स्टाइलिश नंबरों के प्रयोग के साथ-साथ
सड़‍कों पर स्टंट आदि भी करते दिखते हैं. ऐसी गाड़ियों पर लिखे स्टाइलिश नंबर व नेम प्लेट से गाड़ी का रजिस्ट्रेशन नंबर मालूम नहीं चलता. इसके कारण कभी-कभी लोगों को धोखा भी हो जाता है. स्टाइलिश नंबर प्लेटों के विरुद्ध कार्रवाई नहीं होने से युवाओं का मनोबल बढ़ रहा है और इससे परिवहन नियम की धज्जियां भी उड़ रही हैं.
प्रेस व पुलिस लिखे वाहनों की जांच जरूरी
बाइक चेकिंग और विभिन्न तरह की जांच से बचने के लिए लोग तरह-तरह के हथकंडे अपनाते हैं. कोई अपनी बाइक व कार पर फर्जी तरीके से प्रेस लिखवा कर चलते हैं, तो कोई पुलिस या दूसरे किसी सरकारी विभाग का नाम नंबर प्लेट पर लगा कर चल रहे हैं. इसके अलावे स्टाइलिश नंबर प्लेटवाली गाड़ियों की संख्या भी शहर में काफी हो गयी है, जिससे सामान्य चेकिंग के दौरान पुलिसवाले झांसा खा जाते हैं. अक्सर प्रेस व पुलिस का बोर्ड लगाये लोग जांच से बच निकलते हैं. इनके विरुद्ध एक विशेष अभियान चलाये जाने की आवश्यकता महसूस हो रही है.
नियमों के उल्लंघन पर सख्ती से होगी कार्रवाई
शहर में समय-समय पर बाइक व अन्य गाड़ियों की जांच की जाती है. सघन वाहन जांच अभियान में इन्हें पकड़ कर जुर्माना भी लगाया जाता है. पुलिस इस मामले में सख्त है. नियम का उल्लंघन करने वालों पर सख्ती से कार्रवाई होगी. रही बात प्रेस व पुलिस के फर्जी नेम प्लेट और स्टाइलिश नंबर प्लेटों की, तो जांच के दौरान पुलिस इस पर विशेष ध्यान रखती है. आगे से जांच अभियान में इनके लाइसेंसों के साथ-साथ प्रेस और पुलिस का पहचानपत्र भी मांगा जायेगा.
राजेश वर्णवाल, नगर थानाध्यक्ष, औरंगाबाद

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें