Advertisement
ऊंच-नीच का भेदभाव मिटाने की है जरूरत
औरंगाबाद सदर : शहर के पीपरडीह मोड़ स्थित रैदास आश्रम में संत शिरोमणि रविदास जयंती के अवसर पर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. 640वीं जयंती के अवसर पर आयोजित समारोह की अध्यक्षता अमृत राम ने की. इस समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में स्थानीय सांसद सुशील कुमार सिंह मुख्य रूप से उपस्थित थे. […]
औरंगाबाद सदर : शहर के पीपरडीह मोड़ स्थित रैदास आश्रम में संत शिरोमणि रविदास जयंती के अवसर पर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. 640वीं जयंती के अवसर पर आयोजित समारोह की अध्यक्षता अमृत राम ने की. इस समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में स्थानीय सांसद सुशील कुमार सिंह मुख्य रूप से उपस्थित थे. समारोह का शुभारंभ सांसद सुशील कुमार सिंह ने संत शिरोमणि रविदास महाराज के चरणों में पुष्प अर्पित कर किया. इसके बाद समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि सभी लोगों को जाति-पाती ऊंच-नीच से उठ कर भेदभाव को मिटाते हुए साथ-साथ रहने की आवश्यकता है. संत रविदास इन्हीं सिद्धांतों के साथ रहा करते थे.
उन्होंने इसी विचारधारा पर कार्य किया. उनके संदेशों के अनुकरण से ही देश का तेज और सही मायने में विकास हो सकता है.सांसद ने अपनी ऐच्छिक निधि से सामुदायिक भवन निर्माण कराने का आश्वासन दिया और कहा कि सामुदायिक भवन निर्माण होने से सुदूर इलाके से आये गरीब व निर्धन लोगों को एक छत मुहैया हो सकेगी. इस कार्यक्रम में सांसद सुशील कुमार सिंह को सम्मानित भी किया गया. इस दौरान रैदास आश्रम से जुड़े प्रमोद कुमार, शिव कुमार राम, कृष्णा राम, हरमू राम, धरमु राम, सरजू राम, संतन राम, गुप्तेश्वर राम मुख्य रूप से उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement