23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

परिवर्तन चाहती है उत्तरप्रदेश की जनता, मोदी पर भरोसा : उपेंद्र

केंद्रीय मंत्री ने बिहार सरकार पर उठाये सवाल दाउदनगर अनुमंडल : केंद्रीय मानव संसाधन विकास राज्य मंत्री व काराकाट लोकसभा क्षेत्र के सांसद उपेंद्र कुशवाहा ने कहा है कि उतर प्रदेश की जनता परिवर्तन की पक्षधर है. बसपा के कुशासन से ऊब कर सपा पर विश्वास किया, लेकिन सपा ने यूपी को आतंक का राज्य […]

केंद्रीय मंत्री ने बिहार सरकार पर उठाये सवाल
दाउदनगर अनुमंडल : केंद्रीय मानव संसाधन विकास राज्य मंत्री व काराकाट लोकसभा क्षेत्र के सांसद उपेंद्र कुशवाहा ने कहा है कि उतर प्रदेश की जनता परिवर्तन की पक्षधर है. बसपा के कुशासन से ऊब कर सपा पर विश्वास किया, लेकिन सपा ने यूपी को आतंक का राज्य बनाया. दाउदनगर स्थित तरंग होटल में आयोजित प्रेसवार्ता में उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व के पक्ष में गोलबंदी दिख रही है.
जनता पूरी तरह से भाजपा के पक्ष में मन बना चुकी है. जिस तरह की स्थिति अभी बिहार में बनी है, यहां के जनता को उसका अफसोस है. बिहार में केंद्र जैसी सरकार होती, तो शिक्षा, स्वास्थ्य का बुरा हाल नहीं होता. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार नये केंद्रीय विद्यालय के लिए भूमि नहीं दे रही तथा पुराने भी बंद होने के कगार पर हैं. पुराने भवनों में खुले विद्यालय के कमरे जीर्ण-शीर्ण हो चुके हैं. छात्र बढ़ रहे हैं, लेकिन कक्षाओं की कमी है.
राज्य सरकार स्थायी जमीन नहीं दे रही, जिसके कारण निर्माण के लिए राशि का आवंटन भी संभव नहीं है. केंद्र सरकार ने बिहार में दो-दो केंद्रीय विश्वविद्यालय तथा एक आइआइएम बोधगया में खोला है.
नवोदयों विद्यालयों में सीटें बढ़ाई गयी हैं. राज्य सरकार भूमि प्रदान करे, तो यहां केंद्रीय विद्यालय खोलने में कोई परेशानी नहीं होगी. इस मौके पर औरंगाबाद रालोसपा जिलाध्यक्ष राजीव कुमार, रोहतास रालोसपा जिलाध्यक्ष, रालोसपा नेता राम कुमार वर्मा, दाउदनगर प्रखंड रालोसपा अध्यक्ष संजीत कुमार, निर्भय पासवान, उमानाथ भगत, विकास कुमार आदि प्रमुख रूप से मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें