Advertisement
चिकित्सा व्यवस्था को लेकर हंगामा, तीन युवक हिरासत में
घंटों चला हाइवोल्टेज ड्रामा, हुई हाथापाई औरंगाबाद शहर : सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र देव मंगलवार को चिकित्सा व्यवस्था से नाराज कुछ युवकों ने जम कर हंगामा किया. इस दौरान दुर्व्यवहार की सारी सीमाएं टूट गयी. यहां तक कि हाथापाई भी हुई. पता चला कि प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी से भी हंगामा कर रहे युवक उलझे. हालांकि ऐसी […]
घंटों चला हाइवोल्टेज ड्रामा, हुई हाथापाई
औरंगाबाद शहर : सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र देव मंगलवार को चिकित्सा व्यवस्था से नाराज कुछ युवकों ने जम कर हंगामा किया. इस दौरान दुर्व्यवहार की सारी सीमाएं टूट गयी. यहां तक कि हाथापाई भी हुई. पता चला कि प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी से भी हंगामा कर रहे युवक उलझे.
हालांकि ऐसी बात से प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी ने साफ तौर पर इनकार कर दिया, लेकिन हंगामे का गवाह सैकड़ों लोग बने. मामला इतना बढ़ गया कि देव थाना पुलिस पहुंची और तीन युवकों को हिरासत में लेकर थाने ले गयी. वहां भी ड्रामा का दौर जारी रहा.
कभी सुलहनामा, तो कभी मुकदमा तक बात चली. मिली जानकारी के अनुसार देव प्रखंड बनुआ खैरा गांव के तीन युवक इलाज कराने देव प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे और इलाज के लिए तीनों भटकते रहे. चिकित्सा व्यवस्था से नाराज युवकों ने हंगामा शुरू कर दिया. स्वास्थ्य कर्मियों से उनकी झड़प भी हुई. हंगामे की सूचना पाकर देव थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार दल बल के साथ पहुंचे और तीनों युवकों को हिरासत में लिया. पता चला कि हिरासत में लिये गये युवक का नाम राकेश कुमार सिंह,मुकेश सिंह और विकास सिंह है.
यह भी पता चला कि प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी ने पहले तो पुलिस को बताया कि प्राथमिकी दर्ज की जायेगी, पर फिर सुलह समझौते की बात चल गयी. अपनी गलती के लिए युवकों ने माफी तक मांगी, इसी बीच एक डॉक्टर के कहने पर अन्य डॉक्टरों ने अपनी राय बदल दी. प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी मो समीद ने एफआइआर के लिए थाने में आवेदन िदया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement