18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

परिवार को खुशहाली की तरफ ले जाती हैं बेटियां

कार्यक्रम के माध्यम से समाज में बदलाव लाने का किया जा रहा प्रयास भ्रूण हत्या को रोकने पर दिया गया जोर रफीगंज : लोग दहेज नहीं दे पाने की वजह से बेटियों की हत्या कर रहे हैं. इसे रोकने के लिये बड़े आंदोलन की जरूरत है. सरकार द्वारा बेटियों की रक्षा के लिये कई योजनाएं […]

कार्यक्रम के माध्यम से समाज में बदलाव लाने का किया जा रहा प्रयास
भ्रूण हत्या को रोकने पर दिया गया जोर
रफीगंज : लोग दहेज नहीं दे पाने की वजह से बेटियों की हत्या कर रहे हैं. इसे रोकने के लिये बड़े आंदोलन की जरूरत है. सरकार द्वारा बेटियों की रक्षा के लिये कई योजनाएं चलायी जा रही हैं, लेकिन ये कागजों पर ही सिमटी हुई हैं. जब तक धरातल पर इनको बचाने के लिये काम नहीं किया जायेगा, तब तक बेटियों की रक्षा नहीं हो सकती. उक्त बातें प्रभात खबर द्वारा आयोजित बेटी बचाओ कार्यक्रम में डॉ अरविंद कुमार ने कहीं. रफीगंज के मगध आंख अस्पताल में बेटी बचाओ कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसका उद्घाटन निदेशक डॉ अरविंद कुमार, रजनीश रंजन मिश्रा, मुकेश कुमार, कुंती देवी, शकुंतला देवी ने संयुक्त रूप से किया.
डॉ अरविंद कुमार ने कहा कि बेटियों से ही संसार का सुख है, इनके बिना कोई भी घर खुशहाल नहीं रह सकता है. लेकिन, लोग उनकी जान के दुश्मन बने हुए हैं. समाज में कुछ लोग बेटियों को दुनिया में आने से पहले ही उनकी हत्या कर दे रहे हैं, जो अपराध ही नहीं महापाप है. रजनीश रंजन मिश्रा ने कहा कि समाज के उत्थान में महिलाओं का बड़ा योगदान रहा है.
आज खेल, आर्मी, पुलिस विभाग, चिकित्सा विभाग सहित सभी क्षेत्रों में बेटियां कंधे से कंधा मिला कर काम कर रही है. सरहद पर बेटियों को अपने देश की रक्षा करते हुए देखा जा रहा है, तो वहीं अस्पतालों में रातभर जाग कर समाज के लोगों की सेवा करती हैं. मुकेश कुमार ने कहा कि बेटे की तरह ही बेटी को भी समान शिक्षा का अधिकार है. बेटियां अपने घर एवं परिवार की सहायता जितनी तन्मयता के साथ करती हैं, उतना बेटे नहीं कर पाते हैं.अखिलेश कुमार ने कहा कि समाज में बेटियों का अगर कोई दुश्मन है, तो वह दहेज प्रथा है.
दहेज प्रथा को समाप्त करने के लिए समाज के प्रत्येक व्यक्ति को जागरूक होना होगा, तभी इस समस्या का समाधान हो सकता है. शकुंतला देवी ने कहा कि बेटा-बेटी में जो लोग फर्क करते हैं, वे असल में समाज को पीछे ले जाने का काम कर रहे हैं. ऐसे लोगों को समाज से अलग करना होगा, तभी समाज का उत्थान हो सकता है. इस मौके पर अमरेंद्र कुमार,अरविंद कुमार,पंकज कुमार, अखिलेश कुमार,संजय सिंह,जयनेंद्र प्रसाद, सविता देवी, राधिका देवी, मंजू देवी, देव वंश प्रसाद सहित अन्य लोग उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें