औरंगाबाद शहर : माता सावित्री बाई फुले और महात्मा ज्योतिबा राव फुले देश के धरोहर थे. उन्होंने समाज के उत्थान के लिए जो काम किया, उसे लोग याद करते हैं. ऐसे महापुरुषों को भारत सरकार भारतरत्न से सम्मानित करे, ताकि माली-मालाकार समाज अपने आप को गौरवान्वित महसूस कर सकें. ये बातें शहर के आर्यन महाजन क्लब परिसर में मंगलवार को आयोजित सावित्रीबाई फुले जयंती समारोह को संबोधित करते हुए पूर्व मंत्री रामनरेश मालाकार ने कहीं.
उन्होंने कहा कि औरंगाबाद के जिलाधिकारी महात्मा फुले के कार्यालय के लिए भूमि आवंटित करें, ताकि महात्मा फुले के विचारों को बढ़ावा दिया जा सके. इधर कार्यक्रम को लेकर माली मालाकार समाज के लोगों में उत्साह का माहौल पूरे दिन देखा गया. माली मालाकार कल्याण समिति द्वारा आयोजित जयंती समारोह में पूरे जिले से हजारों लोग शामिल हुए और अपने विचारों को प्रदर्शित किया. कार्यक्रम की अध्यक्षता अध्यक्ष प्रयाग मालाकार और संचालन बैजनाथ मालाकार ने किया .
जयंती समारोह का उदघाटन पूर्व मंत्री रामनरेश मालाकार,विशिष्ट अतिथि एसके सैनी,महेंद्र मालाकार, ललन भगत, विजय कुमार, आशा देवी, अराधना कुमारी, भूपेंद्र मालाकार ने संयुक्त रूप से किया. कार्यक्रम के दौरान मोनू अलबेला, लाल बाबू रवि, कुशलेश समदर्शी ने अपने गीत -संगीत से उपस्थित लोगों का जम कर मनोरंजन किया.
कार्यक्रम में उपस्थित लोगों ने एक स्वर से माली मालाकार संगठन को मजबूत करने पर जोर दिया. उपस्थित लोगों ने एक स्वर से संकल्प लिया कि वे दहेजरूपी दानव को समाज से हमेशा के लिये दूर भगाये और बेटे-बेटियो को उच्च शिक्षा दिलाये.प्रवेश मालाकार, मनोज मालाकार, सुनील मालाकार, नरेश मालाका, चंदन मालाकार, संदीप मालाकार, गोपाल मालाकार, पप्पू मालाकार, रमेश मालाकार आदि लोग मौजूद थे. इधर वामसेफ राष्ट्रीय मूल निवासी संघ एवं भारत मुक्ति मोरचा द्वारा भी सावित्री बाई फूले की जयंती सह नववर्ष अभिनंदन समारोह का आयोजन जगदेव प्रसाद स्मारक स्थल जोगिया में आयोजित किया गया.
उदघाटन पूर्व विधायक रामचंद्र प्रसाद यादव, प्रो बच्चू लाल यादव, अधिवक्ता विनोद कुमार मालाकार, डा मनोज मेहता, मो असगर अली, उपेंद्र नाथ गुप्ता, गोपाल राम ने संयुक्त रूप से किया. मौके पर सुमेर यादव, संजय प्रजापति आदि लोग मौजूद थे. धन्यवाद ज्ञापन रघुनीराम शास्त्री ने किया.