मदनपुर : औरंगाबाद जिले के अति नक्सलग्रस्त इलाके में स्थित मदनपुर थाना क्षेत्र के चिलमी स्थित मध्य विद्यालय के प्रांगण में सीआरपीएफ 153 /एफ बटालियन मदनपुर द्वारा नागरिक सहायता कार्यक्रम आयोजित कर रामाबांध, मनवा दोहर, पितम्बरा, मैन बिगहा, पिछुलिया, बादम, बियाही टांड, पिपरगढ़ी, शांतिनगर, आजादनगर सहित अन्य गांवों के लोगों के बीच सामग्रियों का वितरण किया गया . कार्यक्रम का उद्घाटन सीआरपीएफ के डिप्टी कमांडेंट सरवर खान ने किया. कार्यक्रम में सहायक कमांडेंट वाई दर्पण सिंह, थानाध्यक्ष श्यामकिशोर सिंह, शिक्षक जयराम यादव उपस्थित थे. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए डिप्टी कमांडेंट सरवर खान ने कहा कि आपके सहयोग से ही इन इलाकों में नक्सलियों का मनोबल टूटा है.
आप एक कदम चलने को तैयार रहें हम दो कदम चलने को तैयार हैं. कार्यक्रम का मकसद यह नहीं कि सिर्फ आपलोगों तक सामान का वितरण करना है, बल्कि इसका मकसद यह है कि आप सीआरपीएफ को समझें और जानें और दोनों के बीच आपसी संवाद कायम हो. आपसी संवाद कायम होगा तभी नक्सलवाद और उग्रवाद समाप्त होगा. थानाध्यक्ष श्याम किशोर सिंह ने कहा कि आजादी के बाद देश ने लंबा सफर तय किया आज भी यह इलाका अशिक्षा, गरीबी, पिछड़ापन से ग्रस्त है. इसके पीछे नक्सलवाद है. नक्सली आप लोगों का विकास नहीं चाहते है. आप गरीब रहेँ, यही उनकी सोच है.
आप मुख्य धारा से जुड़ें, तो मैं वादा करता हूं कि इस इलाके में विकास की गंगा बहेगी. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सहायक कमांडेंट वाई दर्पण सिंह ने लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक रहने के लिए बताया और सफाई के महत्व को भी समझाया. सीआरपीएफ जवानों ने ग्रामीणों के बीच सिंटेक्स की 14 टंकियां, 14 कमोड, 80 कंबल, 89 रेडियो, 100 स्कूल बैग (पुस्तक सामग्री सहित, 16 धार्मिक किताबें, 50 खेलकूद की सामग्री व स्कूल ड्रेस का वितरण किया.