Advertisement
शहर में जगह-जगह स्टैंड, प्रभावित हो रही है ट्रैफिक व्यवस्था
औरंगाबाद कार्यालय : औरंगाबाद शहर की सड़कों पर ऑटोचालकों का अपना शासन चलता है. जहां भी और जब भी मरजी हुई, अपने वाहन काे खड़ा कर देना तो आम बात है. अब इनके द्वारा चौक-चौराहों पर नये-नये ऑटो स्टैंड भी बना दिये गये हैं धर्मशाला मोड़, संकट मोचन मानस मंदिर, जामा मसजिद, टिकरी मोड़, गांधी […]
औरंगाबाद कार्यालय : औरंगाबाद शहर की सड़कों पर ऑटोचालकों का अपना शासन चलता है. जहां भी और जब भी मरजी हुई, अपने वाहन काे खड़ा कर देना तो आम बात है. अब इनके द्वारा चौक-चौराहों पर नये-नये ऑटो स्टैंड भी बना दिये गये हैं
धर्मशाला मोड़, संकट मोचन मानस मंदिर, जामा मसजिद, टिकरी मोड़, गांधी मैदान मोड़, पुरानी सब्जी मंडी और रमेश चौक सहित शहर के ऐसे दर्जनों चौक-चौराहे हैं, जहां अवैध ऑटो स्टैंड चल रहे हैं. संकट मोचन मानस मंदिर के समीप तो हर वक्त दर्जनों ऑटो सड़क पर ही खड़े रहते हैं. धर्मशाला मोड़ पर सुबह से शाम तक ऑटोचालकों द्वारा अपने वाहन को आराम से खड़ा कर चाय की चुस्की व गरम समोसे का आनंद उठाते रहते हैं.
जामा मसजिद के समीप ऑटो स्टैंड पर लोग आवाज लगा कर देव और मदनपुर की सवारी उठाते हैं. नावाडीह रोड में काली क्लब के समीप और भोला बाजार में दर्जनों ऑटो खड़े रहते हैं. पुरानी सब्जी मंडी में पोस्टऑफिस के समीप भी ऑटोचालक अपने ऑटो को खड़ा को यात्री को उठाते हैं. रमेश चौक पर तो इनकी दादागिरी चलती है. ऑटोचालकों की मनमानी से अक्सर यातयात प्रभावित होता है. जाम लगने की समस्या उत्पन्न हो जाती है. लेकिन, स्थानीय प्रशासन न तो इस पर लगाम लगा रही है और न ही इन पर कोई कार्रवाई की जा रही है. वैसे इन अवैध ऑटो स्टैंड के बारे में खबरें भी समाचार पत्रों में प्रकाशित होती रहती हैं. प्रशासन की कौन सी समस्या है, जो इस पर कार्रवाई करने से रोकती है, यह तो स्थानीय प्रशासन ही जानता होगा, लेकिन आम लोगों के लिए यह बड़ी समस्या है.
होती है कहासुनी : रवि
छात्र रवि कुमार का कहना है कि ऑटोचालक मनमाने ढंग से ऑटो चलाते हैं. यात्रियों को बिठाने व उतारने के लिए जहां मर्जी, वहां ऑटो खड़े कर दिये जाते हैं. कई बार तो बाइकचालकों के साथ इस बात को लेकर कहासुनी भी हो गयी है. पर स्थानीय प्रशासन इस पर जरा सा भी पहल नहीं करता.
अवैध ऑटो स्टैंड को हटाया जाये : उमाशंकर
आर्यन महाजन परिषद के पदाधिकारी उमाशंकर गुप्ता का कहना है कि धर्मशाला प्रांगण के समीप लगनेवाले ऑटो स्टैंड से काफी परेशानी हो रही है. हर रोज जाम लग जाता है. अविलंब अवैध ऑटो स्टैंड हटाने की कार्रवाई करना चाहिए.
अवैध ऑटो स्टैंड बंद कराये प्रशासन : व्यवसायी
व्यवसायी मनीष कुमार का कहना है कि अवैध ऑटो स्टैंड को अविलंब हटाना चाहिए, इससे शहर का यातायात प्रभावित हो रही है और सड़क पर दुर्घटना होने की संभावना बनी रहती है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement