Advertisement
कोहरे के कहर पर धूप ने लगायी लगाम
शाम होते ही बढ़ जाती है कनकनी तेज हवा ने मंगलवार की दोपहर बाद बढ़ायी ठंड औरंगाबाद सदर : पिछले तीन दिनों से समय पर धूप निकल आने के कारण कोहरे पर लगाम लग गया है. पहले जहां कोहरे के कारण आम जनजीवन बुरी तरह प्रभावित था, वहां धूप निकल आने के कारण परेशानी कम […]
शाम होते ही बढ़ जाती है कनकनी
तेज हवा ने मंगलवार की दोपहर बाद बढ़ायी ठंड
औरंगाबाद सदर : पिछले तीन दिनों से समय पर धूप निकल आने के कारण कोहरे पर लगाम लग गया है. पहले जहां कोहरे के कारण आम जनजीवन बुरी तरह प्रभावित था, वहां धूप निकल आने के कारण परेशानी कम है. वहीं दिन में मौसम सामान्य रहने के कारण लोगों की दिनचर्या भी ठीक-ठाक बीत रही है. चटक धूप के कारण ठंड पर लगाम लगी है, लेकिन शाम होते ही अब भी कनकनी बढ़ जा रही है.
मंगलवार का तापमान सोमवार की तुलना में बराबर रहा, पर दोपहर बाद से थोड़ी कनकनी बढ़ गयी. मौसम के जानकारों ने बताया कि धूप निकल जाने के कारण तापमान में लगभग सात से आठ प्रतिशत का फेरबदल हुआ है. इसी की वजह से दोपहर में धूप कड़क रह रही है और स्वेटर आदि पहनने पर पसीना भी छूट रहा है. हालांकि, शाम पछुआ हवा के कारण कनकनी बढ़ जा रही है.
इस सप्ताह के मौसम पर गौर करें, तो रात में कभी घना तो कभी हल्का कोहरा ही छाया रहा, पर दिन चढ़ने के साथ ही धूप लोगों को राहत देती रही. फिलहाल, अधिकतम और न्यूनतम तापमान में 10 डिग्री से ज्यादे का अंतर है . न्यूनतम तापमान फिलहाल 8 से 10 डिग्री के बीच रहेगा.
खेती के लिए भी बेहतर माना जा रहा है ऐसा मौसम : मौसम के मिजाज में हर रोज हो रहे परिवर्तन के बाद पिछले तीन दिनों के तापमान को देखते हुए कृषि जानकार बमेंद्र कुमार बताते है कि धूप निकलने से मौसम बड़ा सुनहरा हो गया है और यह खेतीबारी के लिये बहुत अनुकूल है. धूप निकलने से आलू, टमाटर, मटर, सरसों, गाजर व मौसमी सब्जियों पर झुलसा रोग का प्रकोप नहीं होगा. पौधे का फलन के लिए यह मौसम बेहद अच्छा माना जाता है.
बदलते मौसम से बीमार पड़ रहे लोग, सतर्कता जरूरी
बदलते मौसम के कारण लोगों के स्वास्थ्य पर बड़ा गहरा असर पड़ रहा है. सदर अस्पताल के चिकित्सक आरबी चौधरी बताते हैं कि मौसम के अधिकतम व न्यूनतम तापमान में अधिक परिर्वतन होने से मौसमी बीमारियों की होने की संभावना बढ़ जाती है. एलर्जी भी लोगों को ज्यादा परेशान करती है. मौसम में परिवर्तन होने के कारण लोग धूप को देख कर अपने गरम कपड़े उतार देते हैं और इसी दौरान थोड़ी लापरवाही उनके सेहत पर भारी पड़ जाती है. शरीर तापमान के उतार-चढ़ाव को तुरंत स्वीकार नहीं करता और उसे मौसम के अनुसार ढलने में समय लगता है, जिसके कारण लोगों को ठंड लग जाती है और वे बीमार पड़ जाते हैं.
अब भी धीमी रफ्तार में चल रही हैं कई ट्रेनें
इधर, मौसम की बदमिजाजी का खामियाजा ट्रेनों को अब भी भुगतना पड़ रहा है. अनुग्रह नारायण स्टेशन पर नियमित पहुंचनेवाली ट्रेनें मौसम के कारण लेट से पहुंच रही हैं. इसके कारण ठंड में यात्रियों को घंटों देर तक ट्रेन का इंतजार करना पड़ रहा है. स्टेशन प्रबंधक संजय पासवान कहते हैं कि भले ही औरंगाबाद के मौसम में थोड़ी तब्दीली दिख रही है, पर कहीं -कहीं ट्रेनों को कोहरे का सामना करना पड़ रहा है. ऐसे में आधे दर्जन ट्रेनें अपने समय से लेट चल रही हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement