औरंगाबाद नगर : बुधवार को जिलाधिकारी कंवल तनुज ने सात निश्चय योजना को धरातल पर उतारने के उद्देश्य से संबंधित विभाग के तकनीकी पदाधिकारियो के साथ समीक्षात्मक बैठक की. इस दौरान डीएम कंवल तनुज ने पदाधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि सात निश्चय योजना के तहत जो भी कार्य इस जिले में होना है, उस में तेजी लाएं, ताकि धरातल पर दिखाई दे और आम लोगों को लाभ मिल सके. डीएम ने पीएचइडी विभाग के कार्यपालक अभियंता को निर्देश देते हुए कहा कि हर घर नल-जल योजना के तहत जिन इलाके का सर्वे हो चुका है.
उस इलाके में अविलंब लोगाें के घरों में नल के माध्यम से शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें. आरइओ के कार्यपालक अभियंता को निर्देश देते हुए कहा कि जिले में जितनी भी जर्जर सड़कें हैं, उन्हें अभियान चला कर मरम्मत करना सुनिश्चित करें. विद्युत विभाग के कार्यपालक अभियंता को कहा कि जिले में जितने भी जर्जर विद्युत तार व पोल हैं, उसे अविलंब बदलें. इसके अलावे प्रखंड के सभी प्रभारी पदाधिकारियों को शौचालय के निर्माण कार्य में तेजी लाने का निर्देश दिया.