18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जल्द चालू हो सदर अस्पताल में बंद पड़ा आइसीयू : कांग्रेस

सीएस से मिला कांग्रेस का शिष्टमंडल औरंगाबाद नगर : सदर अस्पताल में बंद पड़े आइसीयू वार्ड को चालू कराने के लिए सोमवार को जिला कांग्रेस कमेटी का एक शिष्टमंडल सिविल सर्जन डाॅ आरपी सिंह से मिला. इस दौरान कांग्रेस प्रवक्ता शाहनवाज रहमान उर्फ सल्लू खान ने कहा कि आज से दस वर्ष पहले आइसीयू भवन […]

सीएस से मिला कांग्रेस का शिष्टमंडल

औरंगाबाद नगर : सदर अस्पताल में बंद पड़े आइसीयू वार्ड को चालू कराने के लिए सोमवार को जिला कांग्रेस कमेटी का एक शिष्टमंडल सिविल सर्जन डाॅ आरपी सिंह से मिला. इस दौरान कांग्रेस प्रवक्ता शाहनवाज रहमान उर्फ सल्लू खान ने कहा कि आज से दस वर्ष पहले आइसीयू भवन बना था, लेकिन बनने के कुछ ही वर्ष बाद से बंद पड़ा हुआ है. अब तक इसे चालू कराने के लिए न तो अधिकारियों द्वारा प्रयास किया जा रहा है और नहीं इसके बारे में वरीय अधिकारियों से राय ली गयी.
आइसीयू वार्ड की व्यवस्था नहीं रहने के कारण आज मरीजों को काफी परेशानी हो रही है. आज से तीन माह पहले कांग्रेस कमेटी का एक शिष्टमंडल डीएम से भी मिला था, लेकिन अब तक कोई कारगर कदम नहीं उठाया गया. समस्या से जनप्रतिनिधि भी अवगत हैं, लेकिन इसे चालू कराने के लिये कोई आगे नहीं आ रहे हैं. कांग्रेस नेताओं ने सिविल सर्जन से बंद पड़े अल्ट्रासाउंड व एक्सरे भी चालू कराने की मांग की है. इस मौके पर इरशाद खां, अंजय कुमार, अभिषेक कुमार, सद्दाम हुसैन, राजा कुमार, सुशील कुमार, जाहीद अख्तर, मनीष कुमार, सन्नी, अरुण आदि शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें