औरंगाबाद नगर : जिलाधिकारी कंवल तनुज ने सोमवार को प्राथमिक विद्यालयों के बंदी के लिए पारित आदेश में संशोधन किया है. छह दिसंबर को जारी पत्र में निर्देश देते हुए कहा है कि कक्षा एक से पांच तक के विद्यालयों को नयी समय सारिणी से खोला जायेगा. अब जिले के सभी सरकारी व गैर सरकारी प्राथमिक विद्यालय (एक से पांच तक) पूर्वाह्न 10 बजे से खुलेंगे. यह आदेश सात दिसंबर से 10 दिसंबर तक प्रभावी रहेगा, जबकि अन्य कक्षाएं अपने निर्धारित समय के अनुसार चलेंगी.
डीपीआरओ मुकेश कुमार मुकुल ने बताया कि मंगलवार को अचानक मौसम में हुए परिवर्तन को देखते हुए यह निर्णय पारित हुआ है, जबकि पूर्व के आदेश में सभी प्राथमिक विद्यालयों को छह से 10 दिसंबर तक बंद करने का निर्देश निर्गत किया गया था, जिसे रद्द करते हुए समय में संशोधन किया गया है. साथ ही, आदेश की प्रति सदर तथा दाउदनगर के अनुमंडल पदाधिकारी व जिला शिक्षा पदाधिकारी को भेजी गयी है.