थाने में मामला दर्ज कराने पहुंचे धर्मेंद्र के पिता.
Advertisement
युवक की हत्या कर शव को पेड़ से लटका दिया
थाने में मामला दर्ज कराने पहुंचे धर्मेंद्र के पिता. परिजनों ने अज्ञात अपराधियों पर दर्ज करायी प्राथमिकी छानबीन में जुटी पुलिस बारुण : सोमवार को बारुण थानाक्षेत्र के जानपुर गांव के बधार में एक पेड़ से लटका हुआ युवक का शव पाया गया. युवक की पहचान बारूण थाना क्षेत्र के हबसपुर निवासी रामनारायण सिंह के […]
परिजनों ने अज्ञात अपराधियों पर दर्ज करायी प्राथमिकी
छानबीन में जुटी पुलिस
बारुण : सोमवार को बारुण थानाक्षेत्र के जानपुर गांव के बधार में एक पेड़ से लटका हुआ युवक का शव पाया गया. युवक की पहचान बारूण थाना क्षेत्र के हबसपुर निवासी रामनारायण सिंह के पुत्र धर्मेंद्र कुमार सिंह के रूप में की गई है .पता चला कि धर्मेंद्र कुमार सिंह अपने पूरे परिवार के साथ जिला मुख्यालय के एक मोहल्ले में किराए पर रहता था सोमवार की सुबह घर से पैसा वसूलने के लिए ओबरा थाना क्षेत्र के डीहरा लख गांव गया हुआ था. जब वो शाम तक घर नहीं लौटा तो परिजनों को शंका हुई ,इसी बीच किसी व्यक्ति ने परिजनों को सूचना दी कि धर्मेंद्र सिंह का शव जानपुर गांव में स्थित एक पेड़ में लटका हुआ है.
इसकी सूचना बारूण पुलिस को भी मिली. सूचना मिलते ही बारुण थानाध्यक्ष ब्रजेश कुमार सिंह दल बल के साथ घटनास्थल पहुंचे और शव को पेड़ से उतारा और फिर उसे थाने ले गये.इधर मृतक धर्मेंद्र कुमार सिंह के पिता राम नारायण सिंह ने कहा कि धर्मेंद्र आत्महत्या नहीं कर सकता, बल्कि उसकी हत्या अपराधियों द्वारा की गई है. हत्या का कारण क्या है अभी हम कुछ नहीं बता सकते. इधर बारुण थानाध्यक्ष ब्रजेश कुमार सिंह ने कहा कि शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का असली कारण पता चल सकेगा हालांकि धर्मेंद्र कुमार का फोटो पेड़ में लटका हुआ पाया गया है .पुलिस मामले को गंभीरता से लेते हुए छानबीन कर रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement