कामयाबी. 50 से अधिक कांडों में थी जोनल कमांडर की तलाश
Advertisement
राइफल के साथ नक्सली संतोष रविदास गिरफ्तार
कामयाबी. 50 से अधिक कांडों में थी जोनल कमांडर की तलाश औरंगाबाद नगर : सलैया थाना पुलिस के हत्थे चढ़े चाल्हो जोन के जोनल कमांडर संतोष रविदास उर्फ पप्पू उर्फ अगम पर 50 से अधिक मामले विभिन्न थानों में दर्ज हैं. पुलिस इसकी गिरफ्तारी के लिए काफी दिनों से तलाश में थी. लेकिन, शनिवार को […]
औरंगाबाद नगर : सलैया थाना पुलिस के हत्थे चढ़े चाल्हो जोन के जोनल कमांडर संतोष रविदास उर्फ पप्पू उर्फ अगम पर 50 से अधिक मामले विभिन्न थानों में दर्ज हैं. पुलिस इसकी गिरफ्तारी के लिए काफी दिनों से तलाश में थी. लेकिन, शनिवार को पुलिस ने इसे सोनरचक टोले सोनारी बिगहा गांव से गिरफ्तार कर लिया. इसके पास से एक देशी राइफल, पांच कारतूस, एक मोबाइल बरामद की गयी है. यह जानकारी रविवार को प्रेसवार्ता के दौरान एसपी सत्यप्रकाश ने दी. उन्होंने आगे कहा कि बड़ी घटना का अंजाम देने के लिए संतोष रविदास अपने अन्य साथियों के साथ उक्त गांव में इकट्ठा हुआ था, इसकी सूचना पुलिस को मिली.
सूचना के आधार पर एएसपी अभियान राजेश भारती के नेतृत्व में छापेमारी टीम का गठन किया गया. जिसमें सलैया थानाध्यक्ष दिलीप मांझी, मुफस्सिल थानाध्यक्ष सहूद अख्तर अंसारी, कासमा थानाध्यक्ष संजय कुमार, दारोगा पंकज कुमार, नरोत्तम चंद्र, सुरेश रविदास, अशोक कुमार सिंह, कोबरा बटालियन के निरीक्षक विजय कुमार ठाकुर, उपनिरीक्षक केशव कुमार, दिलीप कुमार, चंद्र कुमार शर्मा व थानाप्रभारी ने संयुक्त रूप से छापेमारी की. इस दौरान पुलिस को देख कर जोनल कमांडर संतोष रविदास पहाड़ी की ओर भागने लगा. एसपी ने बताया कि इसके ऊपर औरंगाबाद जिले के साथ-साथ गया, जहानाबाद,
नवादा सहित अन्य जिलों में 50 से अधिक कांड दर्ज हैं. 2010 में सलैया थानाक्षेत्र के बेला गांव के पास पुलिस जीप को उड़ाने, 2014 में चाल्हो जोन में पुलिस के साथ मुठभेड़ करने, 2013 में एमवीएल कंपनी के बेसकैंप पर हमला कर छह सैप जवानों का मार कर हथियार लूटने, आमस में 30 ट्रकों को जलाने, गुरुआ में हार्वेस्टर में आग लगाने, पौथू के मंझौली गांव के समीप मदार नदी पर जेसीबी मशीन जलाने, कासमा के बख्शीबिगहा में सोलर प्लांट को जलाने, कोच के खैरा
गांव में भूना यादव की हत्या करने, सलैया के परसडीह गांव में बराती गाड़ी को जलाने, कासमा के जगरूप बिगहा में पुलिस टीम पर फायरिंग करने सहित अन्य कांड इसके ऊपर विभिन्न थानों में दर्ज हैं. एसपी ने यह भी बताया कि देव थानाक्षेत्र के केताकी हाइस्कूल के पास से जो एरिया कमांडर नक्सली मंटू भुइयां गिरफ्तार हुआ है,
वह मूल रूप से मदनपुर थानाक्षेत्र के चरैया गांव का रहनेवाला है. पुलिस ने इसके पास से एक देशी कट्टा, दो जिंदा कारतूस, दो माओवादी परचा, एक बाइक व एक मोबाइल बरामद की है. इसकी गिरफ्तारी देव थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार, सीआरपीएफ के कंपनी कमांडर जेम्स विपिन, दारोगा योगेंद्र पाल ने की है. पूछताछ के क्रम में पुलिस को बताया है कि वर्ष 2015 में सबजोनल कमांडर रामप्रसाद यादव व नवल भुइंया द्वारा देव मदनपुर क्षेत्र का एरिया इंचार्ज बनाया था. उसका मुख्य कार्य क्षेत्र में दहशत फैला कर लेवी वसूलना था. प्रेसवार्ता के दौरान एएसपी अभियान राजेश भारती मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement