दाउदनगर अनुमंडल : 21 नवंबर से चार दिसंबर तक चल रहे पुरुष नसबंदी पखवारा की सफलता को लेकर एक बैठक का आयोजन स्थानीय पीएचसी में किया गया. बैठक में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डाॅ मनोज कुमार कौशिक ने कहा कि ‘परिवार नियोजन में साझेदारी अपनानी होगी पुरूषों की सक्रिय भागीदारी’ के नारे के साथ यह पखवारा शुरू किया गया है. 21 से 27 नवंबर तक प्रेरित करने का कार्य करना है. 28 नवंबर से 4 दिसंबर तक पुरुष नसबंदी की जायेगी. इस पीएचसी को 30 पुरुष नसबंदी कराने का लक्ष्य मिला है. सभी एएनएम को एक-एक और सात आशा फैसिलेटर को दो-दो पुरुषों को उत्प्रेरित कर नसबंदी करवाने का लक्ष्य दिया गया है.
कहा गया कि गर्भनिरोधक का एक स्थायी व प्रभावी तरीका है. यह सरल ऑपरेशन दक्ष शैल्य चिकित्सक द्वारा मात्र 10 मिनट में किया जाता है. ऑपरेशन के आधे घंटे बाद लाभार्थी घर जा सकते हैं. यह पखवारा उन लाभार्थियों के लिए है जिनका परिवार पूरा हो गया है और भविष्य में बच्चा नहीं चाहते. स्वास्थ्य प्रबंधक ठाकुर चंदन सिंह ने कहा कि लाभार्थी को दो हजार रूपया एवं उत्प्रेरक को 300 रूपया की राशि दी जाएगी. सीडीपीओ सरोज चौधरी ने कहा कि आंगनबाड़ी सेविकाओं को भी लक्ष्य दिया जाएगा. गैर सरकारी संगठन पाथ के प्रखंड मॉनिटर अरविंद कुमार के अलावे आलोक कुमार, सुनील कुमार समेत सभी एएनएम मौजूद थे.