अधिकारी नहीं कर रहे छापेमारी की पुष्टि
औरंगाबाद शहर : द्र सरकार द्वारा बड़े नोटों पर सर्जिकल स्ट्राइक के बाद देश के विभिन्न राज्यों में किये जा रहे इनकम टैक्स के छापे का असर औरंगाबाद में भी दिखा और दो दिनों से छापेमारी की खबर को लेकर बाजार में तरह-तरह की अफवाहें उड़ रही हैं. हालांकि, इस खबर की पुष्टि किसी भी प्रशासनिक पदाधिकारी द्वारा नहीं की जा रही है. बाजार में सबसे पहले इएनटी के डॉक्टर डीपी यादव के घर छापेमारी की चर्चा रही. चर्चा में यह आया कि इनकम टैक्स पटना से आयी कोई टीम गुप्त रूप से डॉक्टर के यहां छापेमारी कर रही है और उनके यहां दो करोड़ रुपये बरामद भी किये गये हैं.
हालांकि, इस संबंध में डाॅ बीपी यादव अस्पताल के कर्मचारी बद्री कुमारी के मोबाइल नंबर 9934299759 पर बात की गयी, तो ऐसी किसी भी छापे से उन्होंने इनकार किया और कहा कि डॉक्टर साहब पिछले 11 तरीख से एक कांफ्रेंस में भागलपुर गये हुए हैं. वहीं दूसरी खबर के अनुसार शहर के चर्मरोग विशेषज्ञ वीरेंद्र कुमार सिंह के यहां छापे की खबर चर्चा में रही. हालांकि, उनके एक जानकार एमआर ने बताया कि ऐसी कोई बात नहीं ,डॉक्टर साहब तो आज ही सुबह औरंगाबाद आये हैं.