Advertisement
”जल्द लागू हों सातवें वेतन आयोग की सिफारिशें”
पेंशनर एसोसिएशन ने बैठक कर उठायी मांग कई मुद्दों पर चर्चा औरंगाबाद सदर : क्लब रोड स्थित महासंघ भवन में पेंशनर एसोसिएशन की एक बैठक गुरुवार को आयोजित की गयी़ इसकी अध्यक्षता ललन प्रसाद ने की. बैठक में 17 दिसंबर को पेंशनर दिवस मनाने का निर्णय लिया गया. यह कार्यक्रम महासंघ कार्यालय में आयोजित किया […]
पेंशनर एसोसिएशन ने बैठक कर उठायी मांग कई मुद्दों पर चर्चा
औरंगाबाद सदर : क्लब रोड स्थित महासंघ भवन में पेंशनर एसोसिएशन की एक बैठक गुरुवार को आयोजित की गयी़ इसकी अध्यक्षता ललन प्रसाद ने की. बैठक में 17 दिसंबर को पेंशनर दिवस मनाने का निर्णय लिया गया.
यह कार्यक्रम महासंघ कार्यालय में आयोजित किया जायेगा. बैठक में उपस्थित पेंशनरों ने 24 जनवरी को मुख्यमंत्री के समक्ष होनेवाले प्रदर्शन में जिला शाखा के सदस्यों को भी भाग लेने की अपील की. ललन प्रसाद ने कहा कि इस प्रदर्शन में औरंगाबाद में पांच पेंशनर सदस्य शामिल होंगे. साथ ही, 24 व 25 जनवरी को होनेवाले राज्य सम्मेलन में भी भाग लेने का निर्णय लिया. जिला मंत्री भोला शर्मा ने बताया कि 2006 के पूर्व सेवानिवृत्त सरकारी सेवकों को ग्रेड पे देने व सप्तम वेतन आयोग की अनुशंसा जल्द लागू करने के लिए उच्च न्यायालय में वाद दायर किया गया है. बैठक के अंत में शिक्षाविद सेवानिवृत्त प्रोफेसर स्वर्गीय गोविंद प्रसाद सिंह के निधन पर दो मिनट का मौन रख कर एक शोकसभा की गयी. इस मौके पर रामनरेश प्रसाद, महेंद्र प्रसाद, कमाल याकूब अंसारी, विनय कुमार सिन्हा, नागेंद्र पाठक, जगदीश प्रसाद, बलभद्र प्रसाद, रामचंद्र हजाम, अहमद कादरी, सुरेंद्र कुमार पांडेय, जयनंदन पांडेय सहित कई लोग उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement