Advertisement
भाईचारे व प्रेम का दिया संदेश
दाउदनगर अनुमंडल : गोवर्द्धन पूजा के अवसर पर उमरचक, पटेल नगर, अंकोढ़ा गोवर्धन पूजा समिति द्वारा मशहूर गायिका पुष्पा राणा का कार्यक्रम आयोजित किया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन करते हुए विधायक वीरेंद्र कुमार सिन्हा ने कहा कि सांस्कृतिक कार्यक्रम से समाज में शांति व अनुशासन की भावना आती है. एकता, प्रेम व भाईचारा बढ़ता है. […]
दाउदनगर अनुमंडल : गोवर्द्धन पूजा के अवसर पर उमरचक, पटेल नगर, अंकोढ़ा गोवर्धन पूजा समिति द्वारा मशहूर गायिका पुष्पा राणा का कार्यक्रम आयोजित किया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन करते हुए विधायक वीरेंद्र कुमार सिन्हा ने कहा कि सांस्कृतिक कार्यक्रम से समाज में शांति व अनुशासन की भावना आती है. एकता, प्रेम व भाईचारा बढ़ता है. उन्होंने कहा कि अंकोढा उमरचक गोवर्धन भगवान के पास छतनुमा मंच का निर्माण किया जायेगा. इस मैदान में मंच की आवश्यकता पहले से महसूस की जा रही थी. कमेटी के लोगों की मांग है तो अगले गोवर्धन पूजा से पहले यह मंच बन कर तैयार हो जाएगा. उन्होंने कहा कि भगवान श्रीकृष्ण ने बिना शस्त्र के महाभारत की लड़ाई में अन्याय के विरुद्ध पांडवों का साथ दिया था. आप सभी भी अन्याय के विरूद्ध बिना शस्त्र उठाये लड़ाई जीतने का काम करें. हसपुरा प्रखंड के अहियापुर पंचायत के मुखिया उमेश्वरी प्रसाद सिंह ने कहा कि गोवर्धन पूजा क्रांति का प्रतीक है. मनुष्य अपना संघर्ष भावना से नहीं कर्म से करता है.भगवान श्री कृष्ण के द्वारा महाभारत युद्ध के समय अर्जुन को दिये गये संदेश महत्वपूर्ण हैं. कर्म और कर्तव्य दोनों को याद रखना जरूरी है.
लोजपा प्रदेश महासचिव उपेंद्र यादव ने भी गोवर्धन पूजा के महत्व को रेखांकित किया. कैमूर से आयी गायिका पुष्पा राणा की टीम द्वारा गाये गये गीत-संगीत का दर्शकों ने भरपूर आनंद उठाया. दिनेश कुमार सिंहा द्वारा प्रदत भगवान श्री कृष्ण की प्रतिमा का भी पूजा अर्चना के साथ प्राण प्रतिष्ठा किया गया. अध्यक्षता एवं देखरेख अधिवक्ता रामाशीष सिंह ने किया तथा इस अवसर पर जिला पार्षद सरोज देवी, प्रखंड कांग्रेस अध्यक्ष रामप्रवेश यादव, अंकोढा पंचायत के मुखिया कुणाल प्रताप, पैक्स अध्यक्ष सुजीत कुमार उर्फ चुन्नू, कमेटी के अध्यक्ष श्रीकांत यादव, सचिव सुरेन्द्र सिंह, नागेन्द्र कुमार, विजय पासवान, अजीत कुमार, सरोज कुमार, गोरेलाल, मोहन यादव, दिनेश कुमार सिंहा आदि उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement