Advertisement
ओवरब्रिज के समीप खुले नाले से रोज हो रहे हादसे
औरंगाबाद सदर : शहर के ओवरब्रिज के समीप ध्वस्त नाला इन दिनों सड़क हादसों का कारण बन रहा है. आये दिन छोटी-बड़ी गाड़ियां यहां आते ही ध्वस्त नाले के समीप दुर्घटनाग्रस्त हो जा रही हैं, जिसके कारण छिटपुट लोगों को चोटें भी आ रही हैं. बताते चलें कि ओवरब्रिज के समीप काफी चहल-पहल रहती है […]
औरंगाबाद सदर : शहर के ओवरब्रिज के समीप ध्वस्त नाला इन दिनों सड़क हादसों का कारण बन रहा है. आये दिन छोटी-बड़ी गाड़ियां यहां आते ही ध्वस्त नाले के समीप दुर्घटनाग्रस्त हो जा रही हैं, जिसके कारण छिटपुट लोगों को चोटें भी आ रही हैं. बताते चलें कि ओवरब्रिज के समीप काफी चहल-पहल रहती है और यहां से सैकड़ों गाड़ियां हर रोज गुजरती हैं. वही, ध्वस्त नाले के समीप ऑटो स्टैंड का अड्डा है. ऐसे में लोग यातायात के दौरान अनजाने में इस नाले की चपेट में आ जा रहे हैं.
नाला इतनी बुरी तरह से टूटा है कि उसका पूरा मुंह खुला हुआ है, जहां एक छोटी गाड़ी आसानी से समा सकती है. हाल ही में एक बाइक सवार इस नाले की चपेट में आकर जख्मी हो गया था और उसकी बाइक नाले में जा गिरी थी. स्थानीय लोगों के मदद से उसे निकाला गया गया था. इसके अलावे रात्रि में ओवरब्रिज के समीप से खुलनेवाली विभिन्न गाड़ियों को पकड़ने सवारी पहुंचते हैं, जो रात के अंधेरे में इस नाले में गिर कर अपने हाथ-पांव तोड़वा रहे हैं. स्थानीय लोगों ने बताया कि नगर पर्षद को इसकी मरम्मत की फिक्र नहीं है. ध्वस्त नाले के कारण हर रोज हादसे बढ़ रहे हैं.
ओवरब्रिज के समीप बने इस नाले को ज्यादा दिन भी नहीं हो रहे है और यह ध्वस्त हो चुका है. लेकिन नगर पर्षद को इसकी मरम्मत की फिक्र नहीं. हर रोज बाइक सवार व छोटे वाहन इस नाले के समीप दुर्घटनाग्रस्त हो रहे हैं.
टिंकू सिंह, समाजसेवीओवरब्रिज के समीप से हर रोज दर्जनों वाहन दूसरे राज्यों के लिये खुलते हैं. यह इलाका काफी भीड़ भाड़ वाला है. ऐसे में यहां पर जर्जर व ध्वस्त नाला दुर्घटना का सबब बन रही है. इसकी मरम्मत बेहद जरूरी है.
सौरभ कुमार, छात्र
नगर पर्षद को मरम्मत कार्य पर ध्यान नहीं है, जिसका नतीजा यह है कि नये निर्माण भी अनदेखी के कारण ध्वस्त होते चले जा रहे हैं. ओवरब्रिज पर हर रोज छोटे-बड़े वाहन फंस जाते हैं. नाला बने बगैर दुर्घटनाएं नहीं रुकेंगी.
प्रीतम कुमार, छात्रओवरब्रिज के नीचे से जानेवाली सड़क पर यह नाला ध्वस्त होकर मुंह बाये हुए है. आये दिन छोटी गाड़ियां इसमें समा जा रही हैं, पर नगर पर्षद को इसकी फिक्र नहीं और न ही स्थानीय जनप्रतिनिधि ही इस पर ध्यान दे रहे हैं.
गुड्डू सिंह, व्यवसायी
जल्द होगी नाले की मरम्मत
इसकी जानकारी अभी तक विभाग को नहीं मिली है. अगर नाला ध्वस्त हो चुका है तो उसकी जांच की जायेगी और जल्द ही उसकी मरम्मत भी करायी जायेगी. तत्काल नगर पर्षद के इंजीनियर को निरीक्षण करने का आदेश दिया गया है.
विमल कुमार, कार्यपालक पदाधिकारी, नगर पर्षद, औरंगाबाद
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement