ओबरा : प्रखंड के कस्तूरबा आवासीय विद्यालय परिसर में बुधवार को ‘प्रभात खबर’ द्वारा ‘बेटी बचाओ अभियान’ के तहत परिचर्चा आयोजित की गयी. भरूब पंचायत के पूर्व मुखिया बृजकिशोर सिंह, पैक्स अध्यक्ष जितेंद्र सिंह यादव, विद्यालय के प्रधानाध्यापक सुधीर कुमार दिवाकर ने संयुक्त रूप से कार्यक्रम का शुभारंभ किया. इस मौके पर मुखिया बृजकिशोर सिंह ने कहा कि भ्रूण हत्या पर रोक लगाने के लिए विगत दो माह से मुहिम चलायी जा रही है, जिसका असर ग्रामीण क्षेत्रों में भी दिख रहा है. यह कदम काफी सराहनीय है. परिचर्चा के दौरान उन्होंने कहा कि हम सबों को पहल करने की आवश्यकता है, तभी भ्रूण हत्या पर रोक संभव है. पैक्स प्रतिनिधि जितेंद्र यादव ने कहा कि बेटा-बेटी में कोई फर्क नहीं है.
बल्कि, बेटी के स्थान सर्वोपरि माना गया है. आज के परिवेश में बेटी की आवश्यकता है. उन्होंने कहा कि पुरुष से ज्यादा महिलाओं को जागरूक होने की आवश्यकता है, तभी भ्रूण हत्या पर रोक संभव है. प्रधानाध्यापक ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि बेटी को देवी माना जाता है. हम सबों को पहल करने की आवश्यकता है. जिस तरह से ‘प्रभात खबर’ द्वारा बड़े पैमाने पर औरंगाबाद जिले में यह कार्यक्रम चलाया जा रहा है, उसी तरह हम सभी शिक्षकों को भी जागरूक होने की आवश्यकता है. इधर, वार्डेन करुणा ने कहा कि बेटी को सम्मान मिलेगा, तभी राज्य का विकास संभव है.
उन्होंने बेटी बचाओ पर गीत गा कर मंत्रमुग्ध कर दिया. कहा कि हम नारियों की जागने की आवश्यकता है. स्कूली छात्राओं ने उपस्थित अतिथियों को स्वागत गीत गाया. विद्यालय की शिक्षिका गीता कुमारी ने कहा कि आज के परिवेश में नारियों में काफी बदलाव हो रहा है और भ्रूण हत्या पर नियंत्रण रखा जा रहा है. उन्होंने स्कूली छात्रा से कहा कि ऐसे कार्य में हम सबों को बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेना चाहिए. यह कार्यक्रम काफी सराहनीय है और इससे काफी ज्ञान प्राप्त किया जा सकता है. इस मौके पर माया कुमारी, समाजसेवी शैलेश सिंह, सुरेंद्र प्रसाद गुप्ता, मनीष पांडेय सहित अन्य लोग शामिल थे.