Advertisement
बेटियों की रक्षा के लिए दहेज को खत्म करना जरूरी
रफीगंज : घर की रौनक बेटियों से ही होती है. बेटियां पिता की तन्मयता के साथ सेवा करती हैं. उक्त बातें मध्य विद्यालय चित्रसारी में प्रधानाध्यापक जय प्रकाश प्रसाद ने कही. इन्होंने आगे कहा कि शिक्षा के बिना अपना अधिकार नहीं समझा जा सकता है. इसके लिए उच्च शिक्षा प्राप्त करने में बेटियों को समय […]
रफीगंज : घर की रौनक बेटियों से ही होती है. बेटियां पिता की तन्मयता के साथ सेवा करती हैं. उक्त बातें मध्य विद्यालय चित्रसारी में प्रधानाध्यापक जय प्रकाश प्रसाद ने कही. इन्होंने आगे कहा कि शिक्षा के बिना अपना अधिकार नहीं समझा जा सकता है. इसके लिए उच्च शिक्षा प्राप्त करने में बेटियों को समय लगाना चाहिए. आज हर क्षेत्र में लड़कियां आगे बढ़ रही हैं तथा देश का नाम रौशन कर रही हैं.
इन्होंने उपस्थित लोगों से कहा कि शिक्षा के प्रति व शोषण के विरुद्ध लड़कियों को जागरूक होना आवश्यक है. ‘प्रभात खबर’ द्वारा आयोजित ‘बेटी बचाओ अभियान’ कार्यक्रम का उद्घाटन प्रधानाध्यापक जय प्रकाश कुमार, सीआरसी विनय कुमार सिंह, विद्यालक्ष्मी कुमारी, कमलेश पाठक ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित किया. इस मौके पर छात्राओं द्वारा गीत प्रस्तुत किये गये. विनय कुमार सिंह ने कहा कि बेटियां लक्ष्मी, दुर्गा का रूप होती हैं. सनातन धर्म में बेटियों का दर्जा भगवती के रूप में है.
ऐसी अवस्था में हमारे समाज में कुछ लोग विकृत मानसिकता के कारण बेटियों को कोख में ही मारने का कार्य करते हैं, जो काफी अशोभनीय है. आज के परिवेश में बेटियों को उच्च शिक्षा देना आवश्यक है. ताकि, कंधे से कंधे मिला कर समाज व देश को आगे बढ़ाने का काम ये कर सकें. राम अयोध्या मिश्रा ने कहा कि अगर बेटियां नहीं रहीं, तो बहू कहां से लाओगे. बेटियों की रक्षा के लिए समाज में फैली दहेज की कुप्रथा को समाप्त करना जरूरी है. अभय कुमार सिंह ने कहा कि समाज में लड़कियों के प्रति लोगों को जागरूक होना चाहिए. क्योंकि लड़कों के अपेक्षा लड़कियों की संख्या कम होती जा रही है.
अनिता कुमारी ने छात्राओं से कहा कि मन लगा कर आप लोगों को पढ़ाई करनी चाहिए, ताकि बड़ा होकर आर्थिक रूप से स्वावलंबी बन सकें. इस मौके पर ईसा सिंह, नरेश कुमार, सकलदीप कुमार, रामजी कुमार, पूजा कुमारी उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement