औरंगाबाद सदर : राष्ट्रीय जनता दल के आपदा प्रबंधन प्रकोष्ठ के प्रदेश महासचिव बनाये जाने पर खान इमरोज को राजद कार्यकर्ताओं ने बधाई दी है. राजद नेताओं ने कहा है कि खान इमरोज को पार्टी का आपदा प्रबंधन प्रकोष्ठ का महासचिव बनाकर पार्टी अध्यक्ष रामचंद्र पूर्वे ने अच्छी पहल की है. खान इमरोज समाजसेवी के साथ-साथ एक कुशल व्यवसायी भी है. वे कई समाजसेवी संगठनों से जुड़ कर गरीब लोगोें को राहत पहुंचाते आये हैं. आपदा प्रबंधन के प्रभारी बनने से जिले के आपदा पीड़ितों को वे काफी मदद पहुंचायेंगे. साथ ही सरकार के योजनाओं को धरातल पर लाने में काफी मदद करेंगे.
इधर, पार्टी के राज्य अध्यक्ष रामचंद्र पूर्वे , मंत्री अब्दुलबारी सिद्धकी, मुनारिक प्रसाद यादव, नंदू यादव, पूर्व मंत्री तनवीर हसन ने माला पहनाते हुये खान इमरोज को पार्टी के पदाधिकारी का सर्टिफिकेट उनके हाथो में सौंपा है. खान इमरोज ने कहा कि पार्टी द्वारा दी गयी जिम्मेवारी का सदैव ईमानदारी से पालन करूंगा. खान इमरोज को राजद के आपदा प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष डाॅ प्रकाश चंद्रा, व्यवसायी राजेश गुप्ता, जिलाध्यक्ष कौलेश्वर प्रसाद यादव,
व्यवसायी प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष मुकेश गुप्ता उर्फ लाल, इंजीनियर सुबोध सिंह, डा रमेश यादव, जिप सदस्य शंकर यदुवेंदू, उदय उज्जवल, अनील यादव, संतोष यादव,महमूद आलम अंसारी, संतोष गुप्ता, ज्याउल मुस्तफा खान, कमरान खान, मीनू खान, आरीफ खान, तारिक खान, आजम नैयर, मो असलम सहित दर्जनों पार्टी कार्यकर्ताओं ने बधाई दी है.