21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गांधी मैदान में बनेगा खूबसूरत स्टेडियम

खुशखबरी. खेलप्रेमियों को मिलेगा तोहफा औरंगाबाद कार्यालय : औरंगाबाद के लोगों के लिए अच्छी और गर्व करने लायक खबर है़ शहर का ऐतिहासिक गांधी मैदान जल्द ही एक खूबसूरत और विकसित स्टेडियम की शक्ल लेने को तैयार है. इसकी तैयारी पूरी कर ली गयी है. मैप बन कर तैयार है और नवीनगर पावर जेनरेटिंग कंपनी […]

खुशखबरी. खेलप्रेमियों को मिलेगा तोहफा
औरंगाबाद कार्यालय : औरंगाबाद के लोगों के लिए अच्छी और गर्व करने लायक खबर है़ शहर का ऐतिहासिक गांधी मैदान जल्द ही एक खूबसूरत और विकसित स्टेडियम की शक्ल लेने को तैयार है. इसकी तैयारी पूरी कर ली गयी है. मैप बन कर तैयार है और नवीनगर पावर जेनरेटिंग कंपनी लिमिटेड (एनपीजीसी) और श्रीसीमेंट उद्योग के अनुभवी आर्किटेक्ट ने इसे तैयार किया है़ दोनों कंपनी के इंजीनियर इसे जमीन पर उतारने के लिए जल्द ही औरंगाबाद पहुंचनेवाले हैं.
संभावना है कि अगले शुक्रवार को जिला पदाधिकारी के साथ इस पर एक बैठक में खूबरसूरत व शानदार स्टेडियम की योजना काे अमलीजामा पहना दिया जायेगा. स्टेडियम का जो नक्शा बना है, वह अंडे के आकार का है. यानी कि, स्टेडियम की आकृति अंडाकार होगी. स्टेडियम के दोनों तरफ फव्वारे, रंग-बिरंगी लाइटें लगी होंगी. बीच में अंडाकार मैदान होगा.
स्टेडियम के चारों तरफ टहलने के लिए 20 फुट चौड़ा सुंदर सा पथ होगा, पथ के दोनों तरफ सजावट होगी. स्टेडियम के तीन कोनों पर गार्डेन होगा, जिसमें रंग-बिरंगे पौधे व फूल लगे रहेंगे. स्टेडियम के एक छोर पर इंट्री गेट होगा, जिसके सामने मुख्य मंच होगा. मंच पर गांधीजी की प्रतिमा स्थापित की जायेगी और प्रतिमा स्थल के दोनों ओर फव्वारे होंगे. उसी के निकट एक हॉल बनेगा, जो दोमंजिला होगा. पहले मंजिले में जिला लाइब्रेरी होगी, जिसमें बच्चे, युवा, बुजुर्ग सभी को पढ़ने के लिए पुस्तकें उपलब्ध होंगी.
हॉल के दूसरे तल्ले पर कम्यूनिटी हॉल रहेगा, जिसमें ट्रेनिंग कैंप, साक्षात्कार या फिर अन्य कोई बड़े आयोजन के लिये उपयोग किया जायेगा. जिलाधिकारी ने यह भी बताया कि यहां राष्ट्रीय-अंतर्राष्ट्रीय के खेलों के आयोजन का भी जिला को अवसर प्राप्त होगा. जिलाधिकारी के इस प्रयास की हर तरफ प्रशंसा हो रही है. खेल से जुड़ी युवा पीढ़ी इस बात को लेकर काफी खुश है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें