जिलाधिकारी के साथ अपना वेबसाइट लांच करने वाला छात्र सोनू कुमार व शुभम पांडेय.
Advertisement
‘डिस्कस विद डीएम’ की बेवसाइट लांच
जिलाधिकारी के साथ अपना वेबसाइट लांच करने वाला छात्र सोनू कुमार व शुभम पांडेय. 12वीं क्लास के छात्र ने बनायी वेबसाइट औरंगाबाद कार्यालय : ‘डिस्कस विद डीएम’ कार्यक्रम को युवा छात्र अपनी मंजिल की सीढ़ी के रूप में उपयोग कर रहे हैं. 12वीं कक्षा का एक छात्र इस कार्यक्रम को और प्रभावी बनाने के उद्देश्य […]
12वीं क्लास के छात्र ने बनायी वेबसाइट
औरंगाबाद कार्यालय : ‘डिस्कस विद डीएम’ कार्यक्रम को युवा छात्र अपनी मंजिल की सीढ़ी के रूप में उपयोग कर रहे हैं. 12वीं कक्षा का एक छात्र इस कार्यक्रम को और प्रभावी बनाने के उद्देश्य से एक वेबसाइट भी लांच कर रहा है. इस वेबसाइट से छात्र- छात्राओं के साथ-साथ वकील, डॉक्टर, इंजीनियर, पत्रकार व आम लोग को भी जोड़ा गया है. वेबसाइट पर वीडियो भी अपलोड किया जा सकता है. छात्र सोनू कुमार का स्वयं का बनाया हुआ ऑनलाइन वेबसाइट उसका पहला प्रोजेक्ट है. जिलाधिकारी कंवल तनुज इससे काफी प्रभावित हुए हैं. उन्होंने कहा कि पहले हम समाहरणालय के सभागार में डिस्कस विद डीएम कार्यक्रम किया करते थे लेकिन,
अब स्कूल और कोचिंग संस्थानों में भी जायेंगे. डीएम ने कहा कि यह वेबसाइट छात्र-छात्राओं के लिए एक बड़े नेटवर्क की तरह काम करेगा. इससे सभी लोग जुड़े सकते हैं. इस पर बच्चे प्रश्न भी पूछ सकते हैं. उनके प्रश्नों का उत्तर भी दिया जायेगा. जिन शिक्षण संस्थान के बच्चों के द्वारा सबसे अधिक प्रश्न पूछे जायेंगे या फिर जहां के बच्चे वेबसाइट के माध्यम से सबसे अधिक इस कार्यक्रम से जुड़ेंगे, डिस्कस विद डीएम का अगला कार्यक्रम वहीं होगा. इसकी वीडियोग्राफी भी होगी.
फेसबुक पर 2000 से अधिक लोगों ने देखा
जिलाधिकारी ने बताया कि हमने इस वेबसाइट को फेसबुक पर डाला है. 24 घंटे के भीतर 124 लोगों ने लाइक किया है. 62 लोगों ने शेयर किया है और दो हजार से भी अधिक लोग इसे देख चुके हैं. उन्होंने कहा कि डिस्कस विद डीएम कार्यक्रम से यहां इतने अधिक बच्चे जुड़ेंगे, मैंने सोचा भी नहीं था. मैं इस कार्यक्रम को और बेहतर बना कर बच्चों के भविष्य को संवारना चाहता हूं. मेरा उद्देश्य ही था कि इस कार्यक्रम के माध्यम से यहां के ऐसे बच्चों को चिन्हित करूं, जिनके भीतर कुछ करने और पाने का जज्बा हो.
डीएम ने कहा कि 12वीं क्लास के छात्र सोनू कुमार और कक्षा नौ के छात्र शुभम कुमार ने मेरा दिल जीत लिया है. मुझे अब यह विश्वास होने लगा है कि मैंने जो सपना देखा था, वह साकार हो रहा है. उन्होंने बताया कि वेबसाइट के माध्यम से जुड़ने वाले बच्चों और संस्थानों को पुरस्कृत भी किया जायेगा. कार्यक्रम के लिए www.discusswithdm.in वेबसाइट लांच किया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement